देश की खबरें | एनआईए ने केरल सोना तस्करी मामले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल के सोना तस्करी मामले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 26 अगस्त राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल के सोना तस्करी मामले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी ।

एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि कोझिकोड निवासी जिफसल सी वी, मलप्पुरम के अबूबकर पी, कोझिकोड के मोहम्मद अब्दु शमीम और मलप्पुरम के अब्दुल हमीद पी एम को सोमवार को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े | Pulwama Terror Attack: पुलवामा आतंकी हमले के बारे में बड़ा खुलासा, जवानों के क्षत-विक्षत शवों का वीडियो बनाना चाहते थे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी.

अधिकारी ने बताया कि तिरूवनंतपुरम में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के वाणिज्य दूतावास के लिए मंगाए गए सामान के जरिए सोने की तस्करी करने की साजिश रचने और वित्तीय मदद के लिए इन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को मलप्पुरम और कोझिकोड जिले में आरोपियों के आवास पर छापेमारी की गयी । अबूबकर के ‘मालाबार ज्वेलरी’, मलप्पुरम में हमीद के ‘अमीन गोल्ड’ और कोझिकोड में शमशुद्दीन नामक व्यक्ति के ‘अंबी ज्वेलरी’ पर भी छापेमारी की गयी।

यह भी पढ़े | जीएसटी में राज्यों को छूट दिए जाने को लेकर कल होगी बैठक, यह GST काउंसिल की 41वीं बैठक होगी: 26 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

जांच के दौरान कई डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त किए गए ।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मामले में 25 आरोपियों के खिलाफ जांच का शिकंजा कसा है और इनमें से 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।

अधिकारी ने बताया कि मामले में आगे जांच की जा रही है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\