नयी दिल्ली, 18 जुलाई : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने दिल्ली के एक अस्पताल में एक मरीज की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, दिल्ली सरकार और पुलिस आयुक्त को नोटिस भेजा है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि मरीजों के उपचार के अलावा उनकी सुरक्षा भी एक महत्वपूर्ण पहलू है जिस पर सरकारी अस्पतालों के प्रशासन को ध्यान देना चाहिए.
एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि उसने, ‘‘ एक मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है जिसमें कहा गया है कि 14 जुलाई को दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित जीटीबी अस्पताल के एक वार्ड के अंदर हमलावरों ने एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी.’’ बयान के अनुसार खबर में कहा गया है कि अस्पताल के वार्ड में कोई भी बिना रोक टोक के आ-जा सकता है और सुरक्षा गार्ड मरीजों की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं देते. यह भी पढ़ें :कांवड़ मार्ग पर स्थित भोजनालयों को मालिकों के नाम प्रदर्शित करने का आदेश ‘सामाजिक अपराध’: अखिलेश
आयोग ने कहा कि यदि यह बात सही है तो इससे दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा की कमी का गंभीर मुद्दा सामने आता है. आयोग ने कहा कि इस हिसाब से सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की तत्काल आवश्यकता है. बयान में कहा गया है कि आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव, दिल्ली के मुख्य सचिव तथा दिल्ली के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.