जरुरी जानकारी | एनएचएआई ने मानसून के समय बाढ़, जलभराव से निपटने के कदम उठाए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सोमवार को कहा कि वह देशभर में मानसून के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गों पर बाढ़ और जलभराव की समस्या से निपटने के लिए सक्रिय कदम उठा रहा है।
नयी दिल्ली, 23 जून भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सोमवार को कहा कि वह देशभर में मानसून के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गों पर बाढ़ और जलभराव की समस्या से निपटने के लिए सक्रिय कदम उठा रहा है।
एनएचएआई ने बयान में कहा कि मानसून के दौरान प्रभावी समाधान देने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाते हुए उसने 15-दिवसीय अभियान शुरू किया है।
इस अभियान में एनएचएआई के अधिकारी, ठेकेदार और सलाहकार राष्ट्रीय राजमार्गों पर जलभराव से प्रभावित या क्षतिग्रस्त होने की आशंका वाले महत्वपूर्ण क्षेत्रों की पहचान करने के लिए विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण कर रहे हैं।
बयान के मुताबिक, वर्षा जल इकट्ठा करने वाली संरचनाओं की साफ-सफाई की जा रही है। इसके साथ ही राजमार्गों के आसपास पानी के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए नालियों और निकासी बिंदुओं को ठीक किया जा रहा है।
एनएचएआई ने कहा कि बाढ़ और जलभराव वाले क्षेत्रों में डायवर्जन एवं स्लिप सड़कों और मुख्य मार्ग पर गड्ढों की मरम्मत, पुलिया, नालियों और छिद्रों की सफाई के प्रयास किए जा रहे हैं।
मानसून की बारिश के दौरान संपर्क बनाए रखने और यातायात की सुरक्षित एवं सुचारू आवाजाही के लिए विभिन्न जलभराव वाले स्थलों पर उत्खननकर्ता, रेत की बोरियां और साइनेज जैसे आपातकालीन उपकरण और सामग्री जुटाई जा रही है।
प्रेम
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)