देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के नए मामले 1000 के नीचे आये, 66 लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में चार महीने के बाद, सोमवार को कोविड-19 के नये मामलों की संख्या 1000 के कम रही तथा 886 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने से, इस महामारी के कुल मरीजों की संख्या 9,87,956 तक चली गयी।

भुवनेश्वर, नौ अगस्त ओडिशा में चार महीने के बाद, सोमवार को कोविड-19 के नये मामलों की संख्या 1000 के कम रही तथा 886 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने से, इस महामारी के कुल मरीजों की संख्या 9,87,956 तक चली गयी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 66 और मरीजों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की संख्या 6501 हो गयी है। हालांकि विभाग ने स्पष्ट किया कि यह आंकड़ा किसी खास दिन हुई मौतों की संख्या नहीं है बल्कि यह उन पिछली मौतों का आंकड़ा है जिसके लिए ऑडिट प्रक्रिया पूरी की गयी है और मौत की वजह कोविड -19 रही है।

अधिकारी के मुताबिक खुर्दा जिले में 29, कटक में 13 तथा संबलपुर में आठ मरीजों की मौत हुई है। खुर्दा जिले के अंतर्गत ही राज्य की राजधानी भुवनेश्वर आती है।

उन्होंने बताया कि नए 886 मामलों में से खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 253, कटक में 81 तथा बालासोर में 62 मामले सामने आये।

अधिकारी के अनुसार, राज्य में फिलहाल 11,486 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 9,69,916 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि रविवार से 1463 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। राज्य में फिलहाल संक्रमण दर 5.94 फीसद है।

उन्होंने बताया कि राज्य में रविवार को 66,063 नमूनों के परीक्षण हुए और अब तक 1.66 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है। उनके अनुसार कुल 1,78,62,345 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है जिनमें 41,44,156 लोगों को टीके की दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\