विदेश की खबरें | नेपाली कांग्रेस राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार उतारेगी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. नेपाली कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि वह राष्ट्रपति पद के आगामी चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

काठमांडू, 23 जनवरी नेपाली कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि वह राष्ट्रपति पद के आगामी चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव मध्य फरवरी के आसपास होने की संभावना है, हालांकि निर्वाचन आयोग ने अभी तारीख तय नहीं की है।

राष्ट्रपति विद्या भंडारी मार्च के मध्य में शीर्ष पद से सेवानिवृत्त हो रही हैं, उनके कार्यकाल की समाप्ति से एक महीने पहले राष्ट्रपति चुनाव कराने की प्रथा है।

नेपाली कांग्रेस (नेकां) के नेता प्रकाश मान सिंह ने ‘पीटीआई’ से बात करते हुए कहा कि पार्टी ने जल्द होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने का फैसला किया है और एनसी अब अपना ध्यान वहीं केंद्रित करेगी।

उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि सभा में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते नेपाली कांग्रेस इस पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा करने के योग्य है।

सत्तारूढ़ सीपीएन-माओइस्ट सेंटर के सचिव गणेश शाह ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति पद के लिए राजनीतिक दलों के बीच सहमति बनाने के लिए तैयार है।

शाह ने कहा, ‘‘हम इस उद्देश्य के लिए नेपाली कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के साथ भी आम सहमति बनाने की कोशिश करेंगे।’’

इससे पहले 19 जनवरी को प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के दौरान नेपाली कांग्रेस सत्तारूढ़ सीपीएन-यूएमएल उम्मीदवार से चुनाव हार गई थी।

सीपीएन-यूएमएल ने दावा किया है कि सत्तारूढ़ गठबंधन का सबसे बड़ा सदस्य होने के नाते वह राष्ट्रपति पद के लिए योग्य है।

इसलिए, विपक्षी नेपाली कांग्रेस और सत्तारूढ़ सीपीएन-यूएमएल के बीच राष्ट्रपति चुनाव के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा की संभावना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\