देश की खबरें | नेपाल के सेना प्रमुख जनरल सिगडेल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिगडेल ने बृहस्पतिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की, जो दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक एवं रणनीतिक रक्षा संबंधों को मजबूत करने का एक ‘‘महत्वपूर्ण अवसर’’ साबित हुई।

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिगडेल ने बृहस्पतिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की, जो दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक एवं रणनीतिक रक्षा संबंधों को मजबूत करने का एक ‘‘महत्वपूर्ण अवसर’’ साबित हुई।

सिगडेल 11 से 14 दिसंबर तक भारत की यात्रा पर हैं। यह यात्रा नेपाल और भारत के बीच रक्षा सहयोग को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रगाढ़ बनाने के लिए जारी प्रयासों को रेखांकित करती है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को यहां राष्ट्रपति भवन में हुए समारोह में सिगडेल को भारतीय सेना के जनरल का मानद रैंक प्रदान किया।

रक्षा मंत्रालय ने यहां कहा, ‘‘यह विशेष सम्मान नेपाली और भारतीय सेनाओं के बीच दीर्घकालिक और असाधारण संबंध को दर्शाता है। यह परंपरा 70 वर्षों से अधिक पुरानी है और दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सैन्य सहयोग का प्रतीक है।’’

मंत्रालय ने कहा कि जनरल सिगडेल की भारत की "महत्वपूर्ण" आधिकारिक यात्रा मंगलवार को शुरू हुई, जो दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है।

जनरल सिगडेल ने पुणे रवाना होने से पहले भारतीय रक्षा मंत्री से मुलाकात की।

बयान में कहा गया, ‘‘यह बैठक दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक और रणनीतिक रक्षा संबंधों को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर थी।’’

मंत्रालय ने कहा कि चर्चा ‘‘साझा हितों’’ के मुद्दों पर केंद्रित रही।

नेपाल के सेना प्रमुख ने बुधवार को भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी के साथ ‘‘गहन बातचीत’’ की थी और इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और ‘‘क्षेत्रीय सुरक्षा चिंताओं’’ के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

बयान में कहा गया कि अलंकरण समारोह में जनरल सिगडेल को भारतीय सेना के मानद जनरल के रूप में एक नयी उपाधि से औपचारिक रूप से सम्मानित किया गया और उनकी रैंक प्लेट में बदलाव किया गया जो गहरे आपसी सम्मान को रेखांकित करता है और रक्षा संबंधों को मजबूत करता है।

बयान में कहा गया है कि यह प्रतिष्ठित सम्मान नेपाल और भारत के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने में जनरल सिगडेल के नेतृत्व और महत्वपूर्ण योगदान का प्रमाण है।

इसमें कहा गया कि समारोह के बाद उन्होंने राष्ट्रपति भवन में आयोजित जलपान कार्यक्रम के दौरान कई गणमान्य व्यक्तियों और वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की।

बयान के अनुसार, इस कार्यक्रम ने आपसी हितों के मामलों पर बातचीत, द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने और दोनों सशस्त्र बलों के बीच अधिक सहयोग के अवसरों को तलाशने के लिए एक मंच प्रदान किया।

इसमें कहा गया कि दोपहर में जनरल सिगडेल ने नयी दिल्ली में नेपाल के दूतावास में भोज का आयोजन किया तथा इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों, राजनयिकों और अन्य प्रमुख हस्तियों को अनौपचारिक चर्चा का अवसर मिला।

इसमें कहा गया कि यह आयोजन नेपाल और भारत के बीच मधुर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण क्षण था, जो शांति, स्थिरता और रणनीतिक सहयोग के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

बयान में बताया गया कि अपनी यात्रा के दौरान जनरल सिगडेल ने नयी दिल्ली में बन रहे थल सेना भवन के सामने स्थित ‘मानेकशॉ सेंटर’ में एक पौधा भी लगाया। इसमें कहा गया कि यह कदम नेपाली और भारतीय सेनाओं के बीच गहरे और स्थायी संबंधों का प्रतीक है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\