देश की खबरें | नेलमंगला दुर्घटना: ट्रक चालक का दावा- एक कार को बचाने की कोशिश में अपने वाहन पर से नियंत्रण खोया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के नेलमंगला में हुए हादसे में संलिप्त ट्रक चालक ने सोमवार को दावा किया कि उसने आगे चल रही एक कार को बचाने की कोशिश की थी और तभी अपने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह उक्त कार पर जा गिरा। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई।

बेंगलुरु, 23 दिसंबर कर्नाटक के नेलमंगला में हुए हादसे में संलिप्त ट्रक चालक ने सोमवार को दावा किया कि उसने आगे चल रही एक कार को बचाने की कोशिश की थी और तभी अपने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह उक्त कार पर जा गिरा। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने हालांकि जांच से संबंधित जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है और दावा किया कि इससे उनकी जांच प्रभावित होगी।

पुलिस ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की तस्वीरों की जांच की जा रही है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘एक डीएसपी स्तर के अधिकारी मामले की जांच कर रहे है..। हम ऐसा कोई विवरण साझा नहीं करना चाहते हैं, जिससे प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो।’’

हादसे में घायल और अस्पताल में भर्ती झारखंड निवासी ट्रक चालक आरिफ ने संवाददाताओं को बताया कि उसके वाहन के आगे एक कार थी और वह 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रहा था।

उन्होंने कहा, ‘‘कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए और मैंने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। कार को बचाने के लिए मैंने ‘स्टीयरिंग व्हील’ को सड़क के डिवाइडर की ओर मोड़ दिया। लेकिन तभी मुझे एक अन्य कार दिखाई दी और मैंने फिर से ट्रक को बाईं तरफ मोड़ लिया, जिसके कारण स्टील से भरा कंटेनर गिर गया।’’

पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक को इस बात का पता नहीं था कि ट्रक के एक एसयूवी कार पर गिरने से कार सवार परिवार के छह लोगों की मौत हो गई।

यह दुर्घटना गत शनिवार को बेंगलुरु के बाहरी इलाके में तालेकेरे के पास नेलमंगला में उस समय हुई जब वाहन में सवार परिवार विजयपुरा जा रहा था।

यासिर धीरज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\