देश की खबरें | उत्तर प्रदेश में पड़ोसी ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर किया बलात्कार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुजफ्फरनगर, 21 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एक गांव में 16 वर्षीय एक लड़की का उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कैराना पुलिस स्टेशन में लड़की के परिवार द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद यह मामला प्रकाश में आया।

यह भी पढ़े | Eknath Khadse to Join NCP: महाराष्ट्र में बीजेपी को सबसे बड़ा झटका, शुक्रवार को एकनाथ खडसे होंगे शरद पवार की पार्टी NCP में शामिल, बन सकते है मंत्री.

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई जब लड़की अपने घर पर अकेली थी। वह व्यक्ति उसे कथित तौर पर एक सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि उसने इसके बारे में अपने परिवार को बताया, जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: बिहार का मुकाबला है बेहद रोचक, सीएम पद की रेस में नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान समेत ये नेता हैं मैदान में.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) नित्यानंद राय के अनुसार, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि लड़की को चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया है और पुलिस फरार चल रहे आरोपी की तलाश कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)