देश की खबरें | नक्सलियों ने की पुलिस जवान की हत्या, माता-पिता घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस के एक जवान की उसकी घर में हत्या कर दी तथा उसके माता-पिता को घायल कर दिया।

बीजापुर, दो जुलाई छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस के एक जवान की उसकी घर में हत्या कर दी तथा उसके माता-पिता को घायल कर दिया।

बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के जांगला थाना क्षेत्र के अंतर्गत माटवाड़ा गांव में नक्सलियों ने सहायक आरक्षक सोमारू पोयाम की हत्या कर दी है तथा उसके माता-पिता को घायल कर दिया है।

यह भी पढ़े | PM Garib Kalyan Anna Yojana: कई राज्य गरीबों तक मुफ्त राशन पहुंचाने में कर रहे है लापरवाही, सरकारी आंकड़ों से हुआ चौकाने वाला खुलासा.

कश्यप ने बताया कि सोमारू जिले के फरसेगढ़ थाना में पदस्थ था तथा बीते 10 जून से वह स्वास्थ्य कारणों से अवकाश पर था।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बीती रात लगभग एक दर्जन नक्सली कुल्हाड़ी और धनुष बाण से लैस होकर सोमारू के घर पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। नक्सलियों के हमले के बाद जब उसके माता-पिता ने बीच-बचाव किया तब नक्सलियों ने उन्हें भी घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

यह भी पढ़े | Kolkata Shocker: कोरोना से मरे बुजुर्ग व्यक्ति के शव को 48 घंटे तक फ्रीजर में रखने को मजबूर हुआ परिवार, नहीं मिली कोई मदद.

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

कश्यप ने बताया कि पुलिस जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भैरमगढ़ भेजा गया है तथा उसके माता-पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में हमलावर नक्सलियों की खोज शुरू कर दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\