देश की खबरें | सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में नक्सली मारा गया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रायपुर, 28 सितंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेड़ापाल—पीड़िया गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है।

यह भी पढ़े | Unlock 5.0: जल्द हो सकती है अनलॉक 5.0 की घोषणा, मिल सकती हैं ये छूट, सिनेमा हॉल-टूरिज्म पर सबकी नजर.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद बीजापुर और पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले से शनिवार को डीआरजी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और एसटीएफ के संयुक्त दल को गस्त में रवाना किया गया था।

उन्होंने बताया कि जब आज सुरक्षा बल के जवान पेड़ापाल—पीड़िया गांव के जंगल में थे तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: बिहार की राजनीति में लौटा ‘भाभीजी’ का ग्लैमर, RJD में शामिल हुई लवली आनंद, कभी जनसभाओं में उमड़ती भीड़ से दिग्गजों को दे चुकी हैं टेंशन.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए तब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक नक्सली का शव बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)