देश की खबरें | नवजोत सिद्धू ने भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस की पंजाब इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां का दौरा कर उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
नवांशहर (पंजाब), 20 जुलाई कांग्रेस की पंजाब इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां का दौरा कर उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान विधायक कुलजीत सिंह नागरा, राजकुमार वेरका, अंगद सैनी, सुखपाल भुल्लर, इंद्रबीर सिंह बोलारिया और गुरप्रीत सिंह भी सिद्धू के साथ थे। सिद्धू के दौरे को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई।
सिद्धू से मुलाकात की अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में कीर्ति किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित किया।
यूनियन के प्रतिनिधि सोहन सिंह अठवाल ने कहा कि कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष का घेराव करने की उनकी कोई योजना नहीं थी। वे लोग किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस समेत अन्य दलों के कथित तौर पर उनके बचाव में सामने नहीं आने को लेकर अपना विरोध दर्ज कराना चाहते थे।
अठवाल ने कहा कि किसान सिद्धू से सवाल करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें दूसरे रास्ते से निकाल दिया, जिससे गुस्साए किसानों ने यातायात बाधित किया।
शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद सिद्धू पार्टी के अन्य नेताओं के साथ अमृतसर रवाना हो गए। वह बुधवार को अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)