Navi Mumbai: देह व्यापार में शामिल गिरोह का पर्दाफाश, दो लोग गिरफ्तार
पुलिस ने यहां नवी मुंबई में देह व्यापार के एक गिरोह का पर्दाफाश कर इस काम में कथित रूप से जबरन धकेली गईं दो महिलाओं एवं एक नाबालिग लड़की को बचा लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अतुल अहेर ने बताया कि इस मामले में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है.
ठाणे (महाराष्ट्र), 5 अप्रैल : पुलिस ने यहां नवी मुंबई में देह व्यापार के एक गिरोह का पर्दाफाश कर इस काम में कथित रूप से जबरन धकेली गईं दो महिलाओं एवं एक नाबालिग लड़की को बचा लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अतुल अहेर ने बताया कि इस मामले में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार शाम को वाशी इलाके में आभूषण की एक दुकान के पास जाल बिछाया, जहां दोनों आरोपी पीड़ितों के साथ वहां पहुंचे थे. यह भी पढ़ें : Karnataka: कर्नाटक में हिंदू लड़की से बात करने पर मुस्लिम युवक से मारपीट, 4 पर केस दर्ज
अहेर ने बताया कि पुलिस को देखते ही उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.