नवीन को हार की जिम्मेदारी से बचने की कोशिश नहीं करनी चाहिए: सौम्य रंजन पटनायक

बीजू जनता दल (बीजद) की पूर्व विधायक सौम्य रंजन पटनायक ने बुधवार को कहा कि ओडिशा के निवर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को अपने करीबी सहयोगी वी के पांडियन पर दोष मढ़कर राज्य में हार की जिम्मेदारी लेने से बचने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

Odisha CM Naveen Patnaik | FB

भुवनेश्वर, 6 जून : बीजू जनता दल (बीजद) की पूर्व विधायक सौम्य रंजन पटनायक ने बुधवार को कहा कि ओडिशा के निवर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को अपने करीबी सहयोगी वी के पांडियन पर दोष मढ़कर राज्य में हार की जिम्मेदारी लेने से बचने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. सौम्य रंजन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नवीन को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और ओडिशा के लोगों के लिए काम करना चाहिए तथा एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ओडिशा में 147 विधानसभा सीट में से 78 सीट जीतकर सत्ता पर कब्जा जमा लिया है, जबकि बीजद केवल 51 सीट जीत पायी. कांग्रेस ने 14 सीट और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने एक सीट जीती, जबकि तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी साबित हुए. इसके अलावा लोकसभा चुनाव में भी बीजद एक भी सीट पर कब्जा नहीं कर पाई.

बीजद की हार में वी. के. पांडियन की भूमिका को लेकर सौम्य रंजन ने कहा, ‘‘वी के पांडियन कौन हैं और वह हेलीकॉप्टर में राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा कैसे कर पा रहे हैं? उन्हें पूर्ण शक्ति किसने दी?’’ यह भी पढ़ें : Kolkata: पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

रंजन ने कहा, ‘‘यह मुख्यमंत्री ही हैं, जिन्होंने उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी है.’’ उन्होंने यह भी कहा कि बीजद नेता सोच रहे हैं कि वे अपने मालिक के गुलाम हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे विचार से गुलाम पार्टी नहीं चला सकते.’’

Share Now

\