देश की खबरें | राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार: फोटो पत्रकार शिप्रा दास को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) की ओर से दिये जाने वाले आठवें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार के तहत वरिष्ठ फोटो पत्रकार शिप्रा दास को मंगलवार को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।

नयी दिल्ली, सात मार्च सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) की ओर से दिये जाने वाले आठवें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार के तहत वरिष्ठ फोटो पत्रकार शिप्रा दास को मंगलवार को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने साल के पेशेवर फोटोग्राफर का पुरस्कार शशि कुमार रामचंद्रन को प्रदान किया। अरुण साहा को साल के शौकिया फोटोग्राफर का पुरस्कार मिला।

पेशेवर और शौकिया वर्ग में पुरस्कार का विषय क्रमश: ‘जीवन और पानी’ तथा ‘भारत की सांस्कृतिक विरासत’ था।

इस अवसर पर मुरुगन ने कहा कि विजेता विभिन्न पेशेवर पृष्ठभूमि से हैं, लेकिन जो चीज उन्हें जोड़ती है वह फोटोग्राफी के प्रति उनका जुनून है।

पेशेवर श्रेणी में ‘विशेष उल्लेख पुरस्कार’ दीपज्योति बनिक, मनीष कुमार चौहान, आरएस गोपाकुमार, सुदीप्तो दास और उमेश हरिश्चंद्र निकम को दिया गया।

शौकिया श्रेणी में ‘विशेष उल्लेख पुरस्कार’ सी एस श्रीरंज, मोहित वधावन, रविशंकर एस एल, सुभदीप बोस और थारुन अदुरगतला को मिला।

राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार की ज्यूरी की अध्यक्षता विजय क्रांति ने की जबकि जगदीश यादव, अजय अग्रवाल, के माधवन पिल्लई, अशिमा नारायण और संजय मिश्र इसके सदस्य थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\