देश की खबरें | जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी नेशनल कांफ्रेंस: फारूक अब्दुल्ला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए किसी भी पार्टी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं करेगी।
श्रीनगर, सात अगस्त नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए किसी भी पार्टी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं करेगी।
अब्दुल्ला ने यहां पत्रकारों से कहा, ''हम किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होंगे, बिल्कुल भी नहीं।''
चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग (ईसी) के जम्मू कश्मीर दौरे की पूर्व संध्या पर अब्दुल्ला ने यह टिप्पणी की।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में आयोग के अधिकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर, चुनाव कराये जाने पर उनकी प्रतिक्रिया लेंगे।
अब्दुल्ला ने कहा कि चुनाव की तारीखों को अंतिम रूप देने से पहले आयोग पार्टियों से बात करेगा और फिर केंद्र सरकार से परामर्श करेगा।
बांग्लादेश में हालात के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत अकेला रह गया है, क्योंकि उसका कोई भी पड़ोसी अब उसका मित्र नहीं है।
अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘बांग्लादेश एक अलग मुद्दा है, हमारे देश का एक अलग मुद्दा है। बांग्लादेश में (शेख) हसीना भारत समर्थक थीं, लेकिन वहां के लोग भारत समर्थक नहीं थे। जब तक वह शासन कर सकती थीं, किया। अब भारत को खतरों से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज कोई भी पड़ोसी हमारा मित्र नहीं है। हम अकेले हैं - चाहे वह पाकिस्तान हो, नेपाल हो, बांग्लादेश हो या श्रीलंका। अफसोस की बात यह है कि इस बड़े भाई (भारत) ने छोटे भाइयों (पड़ोसी देशों) को नाराज कर दिया है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)