देश की खबरें | नायडू ने बच्चों में पढ़ने की कम होती आदत पर अफसोस जताया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को बच्चों में पढ़ने की कम होती आदत पर अफसोस जताते हुए कहा कि अच्छा पढ़ा-लिखा व्यक्ति निश्चित तौर पर जिंदगी की चुनौतियों का सामना करने के लिए बेहतर तरीके से तैयार होता है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 27 जुलाई उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को बच्चों में पढ़ने की कम होती आदत पर अफसोस जताते हुए कहा कि अच्छा पढ़ा-लिखा व्यक्ति निश्चित तौर पर जिंदगी की चुनौतियों का सामना करने के लिए बेहतर तरीके से तैयार होता है।

उन्होंने बच्चों को भ्रामक सूचना और फर्जी खबर का पता लगाने के लिए शिक्षित करने पर जोर दिया।

यह भी पढ़े | डब्ल्यूएचओ ने कहा, पिछले छह हफ्ते में Coronavirus से संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी हुई.

वीडियो कांफ्रेंस के जरिये ‘टाइम्स स्कॉलर्स इवेंट’ में शामिल 200 प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने उनसे चीजों का विश्लेषण करने, सच्चाई को स्वीकार करने का साहस विकसित करने और झूठ को खारिज करने की क्षमता विकसित करने का आह्वान किया।

इस कार्यक्रम की मेजबानी ‘ दि टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने की और इसमें छात्रों के बीच पढ़ने खासतौर पर अखबार पढ़ने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में कोरोना के 7924 नए केस, 227 की मौत: 27 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बच्चों में पढ़ने की आदत में आई कमी पर निराशा व्यक्ति करते हुए नायडू ने रेखांकित किया कि आज के सीमा विहीन सूचना के दौर में उन्हें चतुर और समझदार पाठक बनाने के लिए शिक्षित करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा,‘‘ अच्छा पढ़ा छात्र निश्चित तौर पर जिंदगी की चुनौतियों का सामना करने के लिए बेहतर तरीके से तैयार होता है।’’

उप राष्ट्रपति ने पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम को उद्धृत करते हुए छात्रों से कहा कि ‘‘ ऊंचा लक्ष्य रखें और बड़े सपने देखें।’’

कोविड-19 की वजह से शैक्षणिक सत्रों में उत्पन्न गतिरोध से कई विद्यार्थियों में चिंता और तनाव के मद्देनजर उपराष्ट्रपति ने सलाह दी कि वे उन बातों से परेशान नहीं हों जिसपर उनका नियंत्रण नहीं है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\