CM Nayab Saini & Bhagwant Mann Congratulates Manu Bhaker: नायब सैनी, भगवंत मान ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर को दी बधाई

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक जीतने वालीं मनु भाकर को बधाई देते हुए कहा कि आखिरकार वह सपना साकार हो गया जिसकी उम्मीद पूरा देश हरियाणा की ‘धाकड़’ छोरी से कर रहा था.

Photo Credit: X

CM Nayab Saini & Bhagwant Mann Congratulates Manu Bhaker:  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक जीतने वालीं मनु भाकर को बधाई देते हुए कहा कि आखिरकार वह सपना साकार हो गया जिसकी उम्मीद पूरा देश हरियाणा की ‘धाकड़’ छोरी से कर रहा था. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और कई अन्य नेताओं ने भी मनु की इस उपलब्धि की सराहना की. मनु भाकर ने रविवार को पेरिस ओलंपिक में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग के फाइनल में कांस्य पदक जीतने के साथ निशानेबाजी में ओलंपिक पदक के भारत के 12 साल के इंतजार को खत्म किया और पेरिस ओलंपिक में भारत के पदक का खाता खोला.

वह ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज भी बनीं. इस बीच, 22 वर्षीय मनु के पदक जीतने पर हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव में जश्न मनाया गया. सैनी ने मनु भाकर की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा, ‘‘ आखिरकार वह सपना साकार हुआ जिसकी उम्मीद पूरे देश को हरियाणा की धाकड़ छोरी से थी.’’हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर कहा, ‘‘आज मनु भाकर ने वो उपलब्धि हासिल की है जिस पर पूरे देश और हरियाणा को गर्व है. हरियाणा की इस सशक्त और साहसी बेटी को बहुत-बहुत बधाई.’’झज्जर में मनु के चाचा महेंद्र सिंह ने कहा कि परिवार उसकी उपलब्धि से बेहद खुश है. महेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. हम स्वर्ण पदक की उम्मीद कर रहे थे.’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि वह शेष दो स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतेगी. उन्होंने कहा कि खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मनु के अन्य चाचा प्रताप सिंह ने कहा कि उसने अपनी उपलब्धि से देश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि जब वह यहां आएगी तो पूरा गांव उसका स्वागत करेगा. मनु के परिवार के सदस्य उसकी उपलब्धि पर गांव में मिठाइयां बांटीं. यह भी पढ़ें: Manu Bhaker Wins Bronze Medal: जूनियर चैंपियन से पेरिस ओलंपिक मेडल तक, मनु भाकर की उपलब्धियों पर एक नजर

यहाँ देखें  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का पोस्ट: 

यहाँ देखें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान  का पोस्ट: 

इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर कहा कि मनु ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है. मान ने कहा, ‘‘हमारी खिलाड़ी को बहुत-बहुत बधाई. चक दे ​​इंडिया.’’ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने भी मनु को पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने पर बधाई दी. हुड्डा ने कहा, ‘‘ बेटी मनु के कांस्य पदक जीतने पर हम सभी देश और प्रदेशवासियों में खुशी की लहर है. मनु के परिवार को भी बहुत-बहुत बधाई. हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है.’’ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि मनु के असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प ने देश को गौरवान्वित किया है. अमरिंदर सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक जीता. उनके असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प ने देश को गौरवान्वित किया है! बधाई हो.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\