Maharashtra: नागपुर में बस में लगी आग, बाल-बाल बचे 35 यात्री

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में बृहस्पतिवार को एक बस में आग लग गई, जिसमें सवार 35 यात्री बाल-बाल बच गए। एक दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी।

(Photo Credits : Twitter)

नागपुर, 5 मई : महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर शहर में बृहस्पतिवार को एक बस में आग लग गई, जिसमें सवार 35 यात्री बाल-बाल बच गए. एक दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी.

नागपुर नगर निगम के मुख्य दमकल अधिकारी राजेंद्र उचाके ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 9 बजकर 20 मिनट पर रिजर्व बैंक चौक के निकट हुई जब नगर निकाय द्वारा संचालित बस मोर भवन की तरफ से खापरखेड़ा की ओर जा रही थी. यह भी पढ़ें : भीषण गर्मी से निपटने, मॉनसून से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने प्रधानमंत्री मोदी करेंगे अहम बैठक

अधिकारी ने बताया कि आग इंजन की तरफ से लगनी शुरू हुई, जिसके बाद सभी यात्री तुरंत बस से नीचे उतर गए. उन्होंने कहा कि दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू किया. अधिकारी ने कहा, ''किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.''

Share Now

\