नड्डा ने ‘‘कोरोना योद्धाओं’’ का आभार जताया, कहा..सरकार हर सकारात्मक सुझावों पर खुले दिल से अमल करने को तैयार
भाजपा अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा, ‘‘ हमारी सरकार हर सकारात्मक सुझावों पर खुले दिल से अमल करने को तैयार है लेकिन इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए। संकट की इस घड़ी में समग्र भारत को एकजुट होकर कोरोना को हराने के लिए काम करना चाहिए। यह आरोपों की राजनीति करने का समय नहीं है।’’
नयी दिल्ली, 8 अप्रैल भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को कहा कि सरकार राजनीतिक दलों सहित हर किसी के सकारात्मक सुझावों पर खुले दिल से अमल करने को तैयार है लेकिन इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान काम करने वाले आपातकालीन सेवा कर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया और पार्टी कार्यकर्ताओं तथा लोगों से ‘कोरोना योद्धाओं’ का अभिनंदन करने को कहा ।
भाजपा अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा, ‘‘ हमारी सरकार हर सकारात्मक सुझावों पर खुले दिल से अमल करने को तैयार है लेकिन इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए। संकट की इस घड़ी में समग्र भारत को एकजुट होकर कोरोना को हराने के लिए काम करना चाहिए। यह आरोपों की राजनीति करने का समय नहीं है।’’
नड्डा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब आज ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा एवं राज्यसभा में विपक्ष समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ कोरोना वायरस के कारण देश में उत्पन्न स्थिति एवं लॉकडाउन के मुद्दे पर चर्चा की ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र के नेतृत्व में कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारत के अब तक के प्रयासों ने दुनिया के सामने एक अलग ही उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक कोरोना महामारी को हरा न दें।’’
भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के पंच - आग्रह को अक्षरशः पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं। हम निश्चित रूप से कोरोना पर विजय प्राप्त करेंगें।
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के सभी नागरिक पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। इस संकट के क्षण में आप सभी कोरोना योद्धा मानवता के सुरक्षित भविष्य के लिए, इस लड़ाई की अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं।
इससे पहले नड्डा ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री के आह्वान ने पूरे देश को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट कर दिया है। ऐसे समय में कोरोना योद्धाओं का अदम्य साहस और निःस्वार्थ सेवाभाव प्रेरणादायक है। आइए हम सब मिलकर उनका अभिनंदन करें।’’
भाजपा अध्यक्ष का यह संदेश ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे धन्यवाद संदेश लिखे और आपातकालीन सेवा में जुटे कर्मियों, सफाई कर्मियों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य पेशेवरों आदि का अभिनंदन करने में लोगों को जोड़ें ।
नड्डा ने कहा कि अदम्य साहस, निःस्वार्थ सेवाभाव और प्रतिबद्धता से ओतप्रोत इन कोरोना योद्धाओं ने यह सुनिश्चित किया है कि इस कठिन समय में देश पटरी पर रहे ।
उन्होंने कहा कि अपने आप को खतरे की स्थिति में रखते हुए डाक्टरों, नर्सो, पैरामेडिक्स, सफाईकर्मी, पुलिस कर्मी, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से जुड़े लोग, बैंक कर्मी और सरकारी कर्मचारियों ने यह सुनिश्चित किया है कि अन्य लोग सुरक्षित रहें ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)