देश की खबरें | नड्डा, शाह ने राजस्थान के भाजपा नेताओं के साथ लंबी बैठक की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपने शेष उम्मीदवारों के नाम तय करने की कवायद के तहत पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत राज्य के पार्टी नेताओं के साथ मंगलवार को लंबी बैठक कीं।

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपने शेष उम्मीदवारों के नाम तय करने की कवायद के तहत पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत राज्य के पार्टी नेताओं के साथ मंगलवार को लंबी बैठक कीं।

करीब छह घंटे तक चली बैठक में राजे के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल तथा भाजपा की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सी पी जोशी भी मौजूद रहें।

जोशी राजस्थान के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी हैं।

इस बैठक के बाद नड्डा और शाह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर समेत राज्य के पार्टी नेताओं के साथ एक और दौर की बैठक की।

भाजपा ने 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के चुनाव के लिए सात सांसदों समेत 41 उम्मीदवारों और 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए तीन केंद्रीय मंत्रियों तथा चार अन्य सांसदों समेत 136 उम्मीदवारों के नाम अभी तक घोषित किए हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा राजस्थान में शेखावत तथा मेघवाल समेत कुछ केंद्रीय मंत्रियों को भी उम्मीदवार बना सकती है।

राजस्थान में कार्यकर्ताओं के एक वर्ग और टिकट देने में जिन लोगों की उपेक्षा की गयी, उनके असंतोष के बीच पार्टी नेतृत्व ने नाराजगी कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं। नड्डा ने सोमवार को राजस्थान के दौरे पर भाजपा के कई पदाधिकारियों से मुलाकात की थी।

पार्टी द्वारा जिन लोगों को टिकट नहीं दिया गया है उनमें से कुछ को राजे का करीबी माना जाता है जिससे इस अफवाह को बल मिला है कि वह नाराज हो सकती हैं लेकिन राजे ने अभी सार्वजनिक रूप से कोई नाराजगी नहीं जतायी है।

इससे पहले, प्रसिद्ध मेवाड़ राजा महाराणा प्रताप सिंह के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ और करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी के पुत्र भवानी सिंह कालवी भाजपा के चुनाव प्रभारी जोशी, मेघवाल, सांसद दीया सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और उसके प्रवक्ता अनिल बलूनी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो गए।

भाजपा ने पांच बार के विधायक और पार्टी के दिग्गज नेता भैरों सिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी के इस बार उन्हें टिकट न दिए जाने पर नेतृत्व पर निशाना साधे जाने के बाद राजपूतों के गुस्से को शांत करने की कोशिश की है।

भाजपा राजस्थान में कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने तथा मध्य प्रदेश में फिर से सत्ता हासिल करने की उम्मीद कर रही है जहां कांग्रेस के साथ करीबी मुकाबला है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\