खेल की खबरें | नडाल और स्पेन के डेविस कप कप्तान ने नहीं बताया कि वह संन्यास से पहले खेलेंगे या नहीं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. स्पेन को मंगलवार को क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से खेलना है जिसमें जीतने पर कनाडा या जर्मनी से शुक्रवार को सेमीफाइनल खेलना होगा ।

स्पेन को मंगलवार को क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से खेलना है जिसमें जीतने पर कनाडा या जर्मनी से शुक्रवार को सेमीफाइनल खेलना होगा ।

यह पूछने पर कि क्या वह खेलने के लिये तैयार हैं, नडाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ यह सवाल कप्तान से करना होगा ।’’

कप्तान फेरर ने कहा ,‘‘ मुझे भी नहीं पता है । मैने अभी तय नहीं किया है कि कल कौन कौन खेलेगा ।’’

पिछले कुछ समय से लगातार चोटों से परेशान 38 वर्ष के नडाल 20 साल से अधिक समय से खेल रहे हैं और टेनिस के ‘बिग थ्री’ में से रिटायर होने जा रहे दूसरे खिलाड़ी हैं । रोजर फेडरर ने 2022 में खेल से विदा ली थी जबकि नोवाक जोकोविच अभी खेल रहे हैं ।

नडाल ने कहा ,‘‘ मैं यहां रिटायर होने नहीं आया बल्कि टीम की जीत में मदद करने आया हूं । यह मेरी आखिरी टीम स्पर्धा है और मैं चाहता हूं कि टीम जीते । भावनायें बाद की बात है । संन्यास के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा ।’’

पिछले सप्ताह से मालागा में लगातार अभ्यास कर रहे नडाल ने इससे पहले कहा था ,‘‘ यह कठिन फैसला है जिसे लेने में मुझे समय लगा । लेकिन जीवन में जो शुरू हुआ है, वह खत्म होना ही है । मुझे लगता है कि यह विदा लेने का सही समय है । मेरा कैरियर इतना लंबा और सफल रहा जितना मैने सोचा भी नहीं था ।’’

नडाल के साथ स्पेन की टीम में चार बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन कार्लोस अल्काराज, रॉबर्टो बतिस्ता एगुट , पेड्रो मार्तिनेज और मार्शेल ग्रानोलेर्स हैं ।

नडाल ने अगस्त में पेरिस ओलंपिक के बाद से आधिकारिक मैच नहीं खेला है । वह एकल वर्ग के दूसरे दौर में नोवाक जोकोविच से हार गए थे और कार्लोस अल्काराज के साथ युगल क्वार्टर फाइनल में हारे ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\