देश की खबरें | ‘माई ऑक्टोपस टीचर’ ने ग्लोबल सस्टेनेब्लिटी फिल्म अवार्ड जीता
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रकृति के संपर्क में रहने के महत्व को रेखांकित करने वाले वृतचित्र ‘ माई ऑक्टोपस टीचर’ ने नौवें ग्लोबल सस्टेनेब्लिटी फिल्म अवार्ड्स (जीएसएफए) में संस्थापक पुरस्कार जीता है।
नयी दिल्ली, 22 नवंबर प्रकृति के संपर्क में रहने के महत्व को रेखांकित करने वाले वृतचित्र ‘ माई ऑक्टोपस टीचर’ ने नौवें ग्लोबल सस्टेनेब्लिटी फिल्म अवार्ड्स (जीएसएफए) में संस्थापक पुरस्कार जीता है।
पिप्पा एहरलिच और जेम्स रीड द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उन अनुभवों को दर्शाया गया है जिसे फिल्कार और गोताखोर क्रैग फोस्टर ने तैराकी के दौरान ओक्टोपस के गुजारे एक साल के दौरान हासिल किया।
इस साल डिफिकल्ट डायलॉग ने 16 नवंबर से पांच दिवसीय सम्मेलन के लिए टीवीई ग्लोबल सस्टेनेब्लिटी के साथ साझेदारी की। इस सम्मेलन के दौरान संवाद, परिचर्चा हुई और फिल्में दिखायी गयीं।
डिफिकल्ट डायलॉग एक ऐसा अंतरराष्ट्रीय मंच है तो हर वर्ष वैश्विक महत्व के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करता है।
बड़े पर्दे पर संपोषणीयता के लिये जीएसएफए संस्थापक पुरस्कार नामित श्रेणी का पुरस्कार है और इसकी स्थापना 2017 में सूरीना नरूला ने की थी।
यह हर साल उस फीचर फिल्म को दिया जाता है जो नये और नवोन्मेषी तरीके से संपोषणीयता के मुद्दों से निपटता है। फिल्मों को उसकी कथा प्रस्तुति, उसकी पहल की रचनाशीलता और उसके संपोषणीय संदेश की विश्वसनीयता के आधार पर चुना जाता है।
‘माई ऑक्टोपस टीचर’ नेटफ्लिक्स ऑरिजनल वृतचित्र है, जो सितंबर में दुनियाभर में प्रदर्शित हुआ था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)