देश की खबरें | मेरी कुर्सी खाली नहीं है : मुख्यमंत्री सिद्धरमैया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने रविवार को कहा कि उनकी कुर्सी खाली नहीं है, लेकिन फिर भी पत्रकार ऐसी खबरें दे रहे हैं कि राज्य में सत्ता परिवर्तन होने वाला है।

बेंगलुरु, 12 जनवरी कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने रविवार को कहा कि उनकी कुर्सी खाली नहीं है, लेकिन फिर भी पत्रकार ऐसी खबरें दे रहे हैं कि राज्य में सत्ता परिवर्तन होने वाला है।

मीडिया में आई उन खबरों का हवाला देते हुए कि उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार जल्द ही उनकी जगह ले लेंगे, सिद्धरमैया ने “अटकलबाजी वाली पत्रकारिता” पर कटाक्ष किया।

प्रेस क्लब ऑफ बेंगलुरु (पीसीबी) अवॉर्ड-2024 में मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे बीच कोई भ्रम नहीं है लेकिन पत्रकार अब भी लिख रहे हैं कि ‘सीएम बदला जाएगा’। मेरी कुर्सी खाली नहीं है लेकिन वे अब भी कहते हैं कि मुख्यमंत्री बदला जाएगा।”

उन्होंने कहा कि खबरें धारणाओं के आधार पर बनाई गई हैं, हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं है।

सिद्धरमैया ने कहा, “अगर लोग रात के खाने के लिए एकत्र होते हैं, तो यह अटकलों पर आधारित खबर बन जाती है कि ऐसी चर्चाएं हुई होंगी, हालांकि हम किसी और चीज पर चर्चा कर रहे होते हैं, न कि वहां (खबर में) बताई गई बात पर।”

वह मंत्रियों द्वारा आयोजित रात्रिभोज बैठकों का जिक्र कर रहे थे, जो सत्ता के गलियारों में चर्चा का विषय बन गई थीं। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि रिपोर्टिंग करते समय वे समाज और स्वविवेक को ध्यान में रखें।

उन्होंने कहा, “इन दिनों अटकलों पर आधारित पत्रकारिता केंद्र में है। यह एक खतरनाक प्रवृत्ति है। आपको यह सत्यापित करना चाहिए कि यह सच है या झूठ। कम से कम आपकी खबर सच्चाई के करीब होनी चाहिए।”

सिद्धरमैया ने स्वस्थ आलोचना पर जोर देते हुए कहा कि इससे लोगों को सुधार करने और सुधारात्मक कदम उठाने में मदद मिलती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\