खेल की खबरें | मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी, रियो ओलंपिक के दुस्वप्न को भुलाना चाहती हूं : सविता

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता ने कहा है कि उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी है और उनकी टीम तोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचकर रियो ओलंपिक की नाकामी को भुलाना चाहती है ।

बेंगलुरू, 16 जून भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता ने कहा है कि उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी है और उनकी टीम तोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचकर रियो ओलंपिक की नाकामी को भुलाना चाहती है ।

भारतीय महिला हॉकी टीम ने 36 साल बाद रियो ओलंपिक 2016 के लिये क्वालीफाई किया था लेकिन ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई।

यह भी पढ़े | Gautam Gambhir on Virat Kohli: गौतम गंभीर ने बताया टी-20 फॉर्मेट में आखिर विराट कोहली क्यों हैं रोहित शर्मा और एबी डिविलियर्स से बेहतर.

सविता ने हॉकी इंडिया की एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी है । मैं तोक्यो ओलंपिक में अपनी टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती हूं ताकि हम रियो ओलंपिक की नाकामी को भुला सकें ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उस समय हम बिल्कुल नये थे और हमने गलतियां की । लेकिन तोक्यो में 2021 में हमारे पास इतिहास रचने का मौका है ।’’

यह भी पढ़े | हरभजन सिंह ने कहा- 2008 सिडनी टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने हर जगह मेरा पीछा किया.

भारतीय टीम एफआईएच विश्व रैंकिंग में नौवे स्थान पर है ।

पिछले 12 साल से भारतीय टीम का अभिन्न अंग रही सविता ने कहा कि कैरियर की शुरूआत में उसमें इतना आत्मविश्वास नहीं था ।

उन्होंने कहा ,‘‘ शुरूआत में दूसरों की तुलना में मेरा आत्मविश्वास और खेल को लेकर जुनून कम था । समय के साथ खेल से मेरा प्यार बढता चला गया और मेरा मानना है कि अभी मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाकी है ।’’

भारतीय हॉकी टीमें लॉकडाउन के दौरान यहां भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र पर थी । सविता ने कहा कि इस दौरान उन्होंने दूसरी टीमों के खेल का विश्लेषण किया । उन्होंने कहा कि इस ब्रेक ने उन्हें संयम सिखाया और जिंदगी में छोटे छोटे पलों में खुशी ढूंढने की अहमियत समझाई ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\