देश की खबरें | एमवीए ने प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी को सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए आमंत्रित किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महा विकास आघाडी (एमवीए) ने प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) को महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन का हिस्सा बनने और सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए बृहस्पतिवार को आमंत्रित किया।
मुंबई, 25 जनवरी महा विकास आघाडी (एमवीए) ने प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) को महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन का हिस्सा बनने और सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए बृहस्पतिवार को आमंत्रित किया।
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शरद पवार गुट के जयंत पाटिल और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राउत के हस्ताक्षर वाला एक पत्र आंबेडकर के पास भेजा गया और उनसे सीट-बंटवारे की बातचीत में शामिल होने के लिए वीबीए के वरिष्ठ नेताओं को अधिकृत करने का अनुरोध किया गया।
पत्र में दावा किया गया है कि ‘‘देश कठिन दौर से गुजर रहा है और तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है।’’
इसमें कहा गया कि संविधान और देश को बचाने की जरूरत है।
पत्र में यह भी कहा गया है कि एमवीए सहयोगी सीट-बंटवारे पर चर्चा के लिए आज बैठक कर रहे हैं और वीबीए को बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया है।
आंबेडकर को भेजे गए पत्र में कहा गया है ‘‘हम चाहते हैं कि वीबीए गठबंधन बातचीत का हिस्सा बने।’’
अगले वर्ष आम चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हैं।
राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने पिछले सप्ताह समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों से आग्रह किया था कि वे तब तक आराम न करें जब तक कि केंद्र की मौजूदा सरकार को हरा न दिया जाए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)