Gujarat: गुजरात में भाजपा की महिला पदाधिकारी की हत्या, तीन लोग गिरफ्तार

गुजरात के अमरेली जिले के धारी कस्बे में किसी बात को लेकर हुए झगड़े के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक महिला पदाधिकारी की उसके पड़ोसियों ने कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

Arrest (Photo Credits: Twitter)

अमरेली, 16 नवंबर : गुजरात के अमरेली जिले के धारी कस्बे में किसी बात को लेकर हुए झगड़े के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक महिला पदाधिकारी की उसके पड़ोसियों ने कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अमरेली जिले के पुलिस अधीक्षक हिमकर सिंह के मुताबिक यह घटना बुधवार देर रात को हुई. पुलिस ने भाजपा की पदाधिकारी मधुबेन जोशी (55) की हत्या के आरोप में बृहस्पतिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में मधुबेन के बेटे रवि जोशी घायल हो गए हैं.मधुबेन जोशी भाजपा की एक स्थानीय पदाधिकारी थीं, जिन्होंने इससे पहले पार्टी की अमरेली जिला इकाई के सचिव और धारी तालुका पंचायत के निर्वाचित सदस्य के रूप में कार्य किया था.

पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों की पहचान रुशिक मेहता (22), जयओम मेहता (20) और हरिओम मेहता (18) के रूप में हुई है, जो धारी कस्बे की शिव नगर सोसाइटी में रहते हैं. पुलिस अधीक्षक हिमकर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि तीनों आरोपी मधुबेन जोशी के घर के पास ही रहते हैं और उनके घर के बाहर हुई एक छोटी सी दुर्घटना को लेकर आरोपियों का मधुबेन और उनके बेटे रवि के साथ झगड़ा हुआ था.

पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हालांकि, दुर्घटना छोटी थी, तीनों आरोपियों ने पहले भाजपा नेता से बहस की और फिर उन पर और उनके बेटे पर तलवारों से हमला कर दिया. इस हमले में रवि को चोटें आईं हैं, जबकि बांह पर गहरे घाव के कारण नस कट जाने से उनकी मां मधुबेन की मौत हो गई. हमने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ’’ यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ चुनाव: दूसरे और अंतिम चरण के लिए 70 सीटों पर शुक्रवार को मतदान

मधुबेन के दूसरे बेटे रितेश ने संवाददाताओं को बताया कि कुछ दिन पहले उनके घर के पास पटाखे फोड़ने को लेकर रवि से आरोपियों की बहस हुई थी. रितेश के मुताबिक बुधवार को जब रवि अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था, तो तीनों आरोपियों ने जानबूझकर उसके दोपहिया वाहन को अपनी कार से टक्कर मार दी थी. रितेश ने कहा, ‘‘ जब मेरी मां और भाई उन्हें इस हरकत के लिए फटकार लगाने उनके घर गए तो उन्होंने उन पर तलवार से हमला कर दिया. हाथ पर गहरे घाव के कारण मेरी मां की मौत हो गयी. ’’

Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Live Streaming: गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\