Mumbai: कर्ज मंजूर नहीं होने पर बैंक के चेयरमैन के अपहरण और हत्या की धमकी दी, मामला दर्ज
SBI (Photo: Wikimedia Commons)

मुंबई, 15 अक्टूबर : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के दक्षिण मुंबई स्थित कार्यालय में एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 10 लाख रुपये का कर्ज मंजूर नहीं किए जाने पर बैंक के चेयरमैन का कथित तौर पर अपहरण और हत्या करने तथा कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी है. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नरीमन प्वाइंट इलाके के कॉरपोरेट सेंटर स्थित एसबीआई चेयरमैन के निजी सहायक के कार्यालय में बुधवार सुबह एक धमकी भरा फोन कॉल आया था.

अधिकारी के मुताबिक, अगले दिन इस संबंध में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि फोन पश्चिम बंगाल से किया गया था, लिहाजा मुंबई पुलिस का एक दल संदिग्ध का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए कोलकाता रवाना हो गया है. यह भी पढ़ें : MP: दिवाली से पहले पन्ना में चमकी दो लोगों की किस्मत, मिले बेशकीमती हीरे

अधिकारी ने कहा कि बैंक कार्यालय के सहायक सुरक्षा प्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा बृहस्पतिवार को दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना परिचय मोहम्मद जिया उल अली के तौर पर दिया और कहा कि बैंक को उसका 10 लाख रुपये का कर्ज मंजूर करना होगा.