मुंबई: कोविड-19 की वृद्धि दर को दोगुने से कम करने के लिए काम करेंगे सात अधिकारी
आदेश के अनुसार सात अतिरिक्त आयुक्त 17 मई तक संक्रमित मामलों के दुगुने होने का काल दस दिन से बढ़ा कर बीस दिनों करने के लिए काम करेंगे।
मुंबई, नौ मई बृहन्मुंबई नगर निगम ने शहर के सात संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों के और प्रभावी कार्यान्वयन की जिम्मेदारी अतिरिक्त आयुक्तों को सौंप दी है।
आदेश के अनुसार सात अतिरिक्त आयुक्त 17 मई तक संक्रमित मामलों के दुगुने होने का काल दस दिन से बढ़ा कर बीस दिनों करने के लिए काम करेंगे।
सात मई को जारी हुए आदेश के अनुसार ये अधिकारी संक्रमण के मामलों का पता करने, संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान करने, संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में दिशानिर्देशों को कड़ाई से लागू करने, घर-घर जाकर निगरानी करने, गंभीर बीमारी से ग्रसित बुजुर्गों की पहचान करने और बुखार क्लीनिकों के सभी मामलों पर संज्ञान लेने के लिए जिम्मेदार होंगे।
अतिरिक्त आयुक्तों पर निजी नर्सिंग होम, क्लीनिक, अस्पताल में आपरेशन कराने, संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों की जांच कराने और कोविड देखभाल केंद्र बनाने की जिम्मेदारी भी होगी।
अतिरिक्त आयुक्तों को व्यक्तिगत रूप से हर दिन सुबह से दोपहर दो बजे तक संक्रमित क्षेत्रों का दौरा करना होगा, दोपहर तीन बजे अपने कार्यालय में उपस्थित होना होगा और शाम छह बजे नगर आयुक्त को सूचित करना होगा।
महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 के कुल 19,063 मामले सामने आए हैं। उनमें से 12,142 मामले मुंबई के हैं। राज्य में इस बीमारी से 731 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में से 462 लोग मुंबई के थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)