LSG vs MI, IPL 2023 Eliminator: मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 183 रनों का टारगेट, नवीन-उल-हक और यश ठाकुर ने किया बेहतरीन गेंदबाजी

सूर्यकुमार हालांकि नवीन की धीमी गेंद को हवा में खेलकर लांग ऑफ पर गौतम को आसान कैच दे बैठे. उन्होंने 20 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्के मारे. नवीन ने इसी ओवर में ग्रीन को भी धीमी गेंद पर बोल्ड करके मुंबई को दोहरा झटका दिया. ग्रीन ने 23 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का जड़ा.

लखनऊ सुपर जायंट्स (Photo Credits: IPL/Twitter)

चेन्नई: कैमरन ग्रीन (Cameron Green) की अगुआई में बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के एलिमिनेटर (Eliminator) मुकाबले में बुधवार को यहां लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ आठ विकेट पर 182 रन बनाए. ग्रीन ने 41 रन की पारी खेलने के अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 38 गेंद में 66 रन की साझेदारी भी की.

निचले मध्य क्रम में तिलक वर्मा (22 गेंद में 26) और निहाल वढेरा (12 गेंद में 23) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम का स्कोर 180 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. सुपरजाइंट्स की ओर से नवीन उल हक सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 38 रन चार विकेट चटकाए. यश ठाकुर ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 34 रन पर तीन विकेट हासिल किए. LSG vs MI, IPL 2023 Eliminator Live Score Update: मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को दिया 183 रनों का लक्ष्य, कैमरन ग्रीन और सूर्यकुमार यादव ने खेली शानदार पारी

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन वह विरोधी कप्तान कृणाल पंड्या के ओवर में छक्का और चौका जड़ने के बाद नवीन उल हक की गेंद पर एक्सट्रा कवर पर आयुष बडोनी को कैच दे बैठे। उन्होंने 11 रन बनाए.

इशान किशन (15) ने कृणाल की मैच की पहली गेंद पर चौके से खाता खोला लेकिन इस स्पिनर ने अगली गेंद पर उनका कैच टपका दिया. इशान ने इसके बाद कृष्णप्पा गौतम का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया. पिछले मैच के शतकवीर कैमरन ग्रीन ने नवीन पर दो चौकों के साथ शुरुआत की लेकिन यश ठाकुर ने अपनी दूसरी ही गेंद पर इशान को विकेटकीपर निकोलस पूरन के हाथों कैच करा दिया.

अच्छी फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार ने आते ही यश पर छक्का जड़ा. ग्रीन ने कृणाल के ओवर में तीन चौके मारे जिससे टीम ने पावर प्ले में दो विकेट पर 62 रन बनाए. बीच के ओवरों में सूर्यकुमार और ग्रीन ने रन गति बरकरार रखी. दोनों ने मोहसिन खान के ओवर में छक्के जड़े. सूर्यकुमार ने नवीन पर चौके के साथ 11वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया.

सूर्यकुमार हालांकि नवीन की धीमी गेंद को हवा में खेलकर लांग ऑफ पर गौतम को आसान कैच दे बैठे. उन्होंने 20 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्के मारे. नवीन ने इसी ओवर में ग्रीन को भी धीमी गेंद पर बोल्ड करके मुंबई को दोहरा झटका दिया. ग्रीन ने 23 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का जड़ा.

नवीन के ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद मुंबई की रन गति में गिरावट आई. टीम 13 से 15 ओवर में 15 रन ही जोड़ सकी. तिलक वर्मा ने नवीन पर छक्के के साथ रन गति में इजाफे की कोशिश की लेकिन टिम डेविड (13) अगले ओवर में यश की गेंद पर दीपक हुड्डा को कैच दे बैठे. इंपेक्ट प्लेयर के रूप में उतरे निहाल वढेरा ने आते ही नवीन पर छक्का मारा लेकिन तिलक ने हुड्डा को कैच थमा दिया. वढेरा ने अंतिम ओवर में यश पर भी दो छक्कों के साथ टीम का स्कोर 180 रन के पार पहुंचाया लेकिन अंतिम गेंद पर आउट हो गए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

Chennai Chennai Stadium Weather Forecast Chennai Weather Report Chepauk Stadium indian premier league Indian Premier League 2023 IPL IPL 2023 IPL 2023 Eliminator IPL 2023 Eliminator Rain Forecast IPL 2023 Eliminator Weather Report IPL 2023 Match IPL 2023 Playoffs IPL Eliminator IPL Playoffs LSG LSG vs MI LSG vs MI Rain Forecast LSG vs MI weather report Lucknow Super Giants Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians Rain Forecast Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians Weather Report MA Chidambaram Stadium MA Chidambaram Stadium Weather Report MI Mumbai Indians Tata Indian Premier League Tata Indian Premier League 2023 Tata IPL TATA IPL 2023 आईपीएल आईपीएल 2023 आईपीएल 2023 एलिमिनेटर आईपीएल 2023 एलिमिनेटर मौसम की रिपोर्ट आईपीएल 2023 प्लेऑफ़ आईपीएल 2023 मैच आईपीएल एलिमिनेटर आईपीएल प्लेऑफ इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2023 एमआई एमए चिदंबरम स्टेडियम एमए चिदंबरम स्टेडियम वेदर रिपोर्ट एलएसजी एलएसजी बनाम एमआई एलएसजी बनाम एमआई बारिश का पूर्वानुमान एलएसजी बनाम एमआई मौसम की रिपोर्ट खेल आईपीएल एलिमिनेटर लीड पारी चेन्नई चेन्नई मौसम रिपोर्ट चेन्नई स्टेडियम मौसम पूर्वानुमान चेपक स्टेडियम टाटा आईपीएल टाटा आईपीएल 2023 टाटा इंडियन प्रीमियर लीग टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 मुंबई इंडियंस लखनऊ सुपर जायंट्स लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस

\