खेल की खबरें | तमिलनाडु से हारी मुंबई, कर्नाटक की पुडुचेरी पर बड़ी जीत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु ने शाहरूख खान के अर्धशतक और वाशिंगटन सुंदर के हरफनमौला खेल की बदौलत बुधवार को यहां विजय हजारे ट्राफी घरेलू एक दिवसीय ग्रुप बी मैच में गत चैम्पियन मुंबई को 54 रन से शिकस्त दी।
थुम्बा, आठ दिसंबर तमिलनाडु ने शाहरूख खान के अर्धशतक और वाशिंगटन सुंदर के हरफनमौला खेल की बदौलत बुधवार को यहां विजय हजारे ट्राफी घरेलू एक दिवसीय ग्रुप बी मैच में गत चैम्पियन मुंबई को 54 रन से शिकस्त दी।
बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद तमिलनाडु ने शाहरूख खान (66 रन) के अर्धशतक से 50 ओवर मे आठ विकेट पर 290 रन का स्कोर खड़ा किया।
उसके लिये बाबा इंद्रजीत ने 45, सुंदर ने 34 तथा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और जगदीशन कौशिक ने 32-32 रन का योगदान दिया।
मुंबई के धवल कुलकर्णी को तीन विकेट मिले जबकि मोहित अवस्थी और तुषार देशपांडे ने दो दो विकेट हासिल किये।
पृथ्वी साव और श्रेयस अय्यर के बिना खेल रही मुंबई ने दोनों सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जयसवाल और अरमान जाफर के विकेट 15 रन के स्कोर पर गंवा दिये।
कप्तान शम्स मुलानी ने 75 रन की अर्धशतकीय और साईराज पाटिल ने 42 रन की पारी खेली। लेकिन टीम 46.4 ओवर में 236 रन पर सिमट गयी।
तमिलनाडु के लिये सुंदर ने 60 रन देकर तीन जबकि मनीमारन सिद्धार्थ ने 43 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। आर साई किशोर को दो विकेट मिले।
वहीं मंगलापुर में कर्नाटक ने पुडेचरी को 236 रन से रौंद दिया।
कर्नाटक ने सलामी बल्लेबाज रविकुमार समर्थ (95), कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ (61), कप्तान मनीष पांडे (64) और श्रीनिवास शरत (55) के अर्धशतकों से 50 ओवर में छह विकेट पर 289 रन बनाये।
फिर उसने जगदीश सुचित और वासुकी कौशिक की मदद से पुडुचेरी को 17.3 ओवर में महज 53 रन पर समेटकर विशाल जीत दर्ज की।
जगदीश सुचित ने तीन ओवर में तीन रन देकर चार विकेट झटके जबकि वासुकी कौशिक ने छह ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।
पुडुचेरी के लिये केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।
ग्रुप के अन्य मैच में बंगाल ने बड़ौदा को 27 रन से पराजित किया। अभिषेक दास (62) और कैफ अहमद (67) के अर्धशतकों से बंगाल ने 49.4 ओवर में 230 रन का स्कोर खड़ा किया।
बड़ौदा के लिये अतीत सेठ ने चार, लुकमान मेरीवाला ने तीन और कृणाल पंडया ने दो विकेट हासिल किये।
फिर बंगाल ने बड़ौदा को 48.2 ओवर में 203 रन ही बनाने दिये।
बंगाल के गेंदबाज आकाशदीप ने तीन जबकि मुकेश कुमार, शाहबाज अहमद और ऋतिक चटर्जी ने दो दो विकेट झटके।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)