WPL 2023, Final DC vs MI: फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर मुंबई इंडियंस की महिला टीम ने रचा इतिहास, डब्लूपीएल के पहले खिताब को किया अपने नाम

दिल्ली के लिये शिखा और राधा ने 52 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. शिखा ने 17 गेंद में नाबाद 27 और राधा ने 12 गेंद में नाबाद 27 रन की पारी खेली. शिखा ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि राधा ने दो चौके और दो छक्के जड़े.

मुंबई इंडियंस (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: हीली मैथ्यूज (Hayley Matthews) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद नेट स्किवेर ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) के 55 गेंद में नाबाद 60 रन की मदद से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को सात विकेट सहराकर पहला महिला प्रीमियर लीग (WPL) खिताब जीत लिया. शिखा पांडे (Shikha Pandey) और राधा यादव (Radha Yadav) के बीच दसवें विकेट के लिये 52 रन की साझेदारी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स नौ विकेट पर 131 रन बनाये. जवाब में मुंबई ने तीन गेंद बाकी रहते तीन विकेट पर 134 रन बनाये.

स्किवेर ब्रंट ने एक छोर संभालकर 55 गेंद की अपनी पारी में सात चौके लगाये. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 39 गेंद में 37 रन की पारी खेली. आखिर में एमेलिया केर ने आठ गेंद में नाबाद 14 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया.

इससे पहले मुंबई के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. दिल्ली का स्कोर 11वें ओवर में तीन विकेट पर 74 रन था. इसके बाद छह विकेट पांच रन के भीतर गिर गए और 16वें ओवर के बाद स्कोर नौ विकेट पर 79 रन हो गया. मुंबई के विदेशी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिनमें से हीली मैथ्यूज ने चार ओवर में सिर्फ पांच रन देकर तीन विकेट लिये जबकि इसाबेल वोंग ने 42 रन देकर तीन और एमेलिया केर ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाये. WPL 2023, Final DC vs MI Live Score Update: फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया, डब्लूटीसी के ख़िताब पर किया कब्ज़ा

दिल्ली के लिये शिखा और राधा ने 52 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. शिखा ने 17 गेंद में नाबाद 27 और राधा ने 12 गेंद में नाबाद 27 रन की पारी खेली. शिखा ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि राधा ने दो चौके और दो छक्के जड़े.

इससे पहले मैथ्यूज , वोंग और केर ने आपस में आठ विकेट लेकर मुंबई को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया. कैरेबियाई हरफनमौला मैथ्यूज ने टूर्नामेंट में 16 विकेट लेकर यूपी वारियर्स की सोफी एक्सेलेटोन की बराबरी कर ली. वोंग और केर ने टूर्नामेंट में 15 . 15 विकेट लिये.

ब्रेबोर्न स्टेडियम पर फाइनल की शुरूआत नाटकीय रही जब मुंबई ने वोंग की फुलटॉस गेंदों पर पहले तीन विकेट लिये. पहले दो फैसले तीसरे अंपायर ने दिये. शेफाली वर्मा ने लांग आन पर छक्का और अगली गेंद पर वोंग को चौका लगाकर शुरूआत की लेकिन केर की गेंद पर प्वाइंट में कैच दे बैठी. वोंग ने इसके बाद एलिस कैपसी को खाता खोले बिना रवाना किया जिनका शानदार कैच एक्स्ट्रा कवर पर अमजोत कौर ने लपका.

जेमिमा रौड्रिग्स ने पहली गेंद पर चौका लगाकर शुरूआत की. उन्होंने तीसरे ओवर में नेट स्किवेर ब्रंट को दूसरा चौका लगाया. इससे पहले लानिंग ने पहली दो गेंद पर दो चौके जड़े. वोंग की फुलटॉस पर हालांकि जेमिका प्वाइंट में हीली मैथ्यूज को कैच देकर लौटी. पावरप्ले के आखिर में दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 38 रन था. दस ओवर में स्कोर तीन विकेट पर 68 रन था. दिल्ली की पारी का पतन 11वें ओवर के बाद शुरू हुआ और नौ विकेट 79 रन पर गिर गए जिसके बाद राधा और शिखा ने मोर्चा संभाला.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

Alice Capsey Amanjot Kaur Amelia Kerr Aparna Mandal Arundhati Reddy Brabourne Stadium Chloe Tryon Delhi Capitals Delhi Capitals v Mumbai Indians Dhara Gujjar EC Wong England England cricket team Gujarat Giants Haley Mathews harmanpreet kaur Heather Graham Humaira Kazi Issy Wong Jasia Akhtar Jemima Rodriguez Jess Jonassen Jintimani Kalita kolkata Laura Harris Marijan Kapp Marijane Kapp Meenu Mani meg lanning MI vs UP MI vs UP Warriors mumbai Mumbai Indians Mumbai Indians vs UP Warriors Nate Siver Brunt Neelam Bisht Pooja Vastrakar Poonam Yadav Priyanka Bala Radha Yadav RCB Sayka Ishaq Shefali Verma Shikha Pandey Sneha Deepti Sonam Yadav Sophie Ecclestone South Africa Tania Bhatia Tara Norris Titus Sadhu UP Warriors Women's Premier League Women's Premier League 2023 WPL WPL 2023 yastika bhatia अपर्णा मंडल अमनजोत कौर अमेलिया केर अरुंधति रेड्डी आरसीबी इंग्लैंड इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस्सी वोंग ईसी वोंग ऐलिस कैप्सी कोलकाता खेल डब्ल्यूपीएल लीड फाइनल गुजरात जायंट्स च्लोए ट्रायॉन जासिया अख्तर जिंतिमनी कलिता जेमिमा रोड्रिग्ज जेस जोनासेन टीटस साधू डब्लूपीएल तानिया भाटिया तारा नौरिस दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस धारा गुज्जर नीलम बिष्ट नैट सिवर ब्रंट पूजा वस्त्रकर पूनम यादव प्रियंका बाला ब्रेबॉर्न स्टेडियम महिला प्रीमियर लीग महिला प्रीमियर लीग 2023 मारिजैन कप्प मीनू मणि मुंबई मुंबई इंडियंस मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वारियर्स मेग लैनिंग मैरिजाने काप यास्तिका भाटिया यूपी वॉरियरज़ राधा यादव लौरा हैरिस शिखा पांडेय शिखा पाण्डेय शेफाली वर्मा साउथ अफ्रीका सायका इशाक सोनम यादव सोफी एक्लेस्टोन स्नेहा दीप्ति हरमनप्रीत कौर हीथर ग्राहम हुमायरा काजी हेली मैथ्यूज

\