देश की खबरें | मुंबई: डीआरआई ने बस से 24 करोड़ रुपये की ‘मेफेड्रोन’ जब्त की, पांच लोग गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने हैदाराबाद से तस्करी करके यहां लाए जा रहे 16 किलोग्राम ‘मेफेड्रोन’ को जब्त करके पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मुंबई, चार दिसंबर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने हैदाराबाद से तस्करी करके यहां लाए जा रहे 16 किलोग्राम ‘मेफेड्रोन’ को जब्त करके पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत 24 करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों के पास से 1.9 करोड़ रुपये नकद भी बरामद किए गए।

एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई की मुंबई टीम ने दो संदिग्धों पर नजर रखी और मंगलवार तड़के उन्हें बस में यात्रा करते समय रोक लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि उनके सामान की तलाशी के दौरान डीआरआई के अधिकारियों ने 16 किलोग्राम पाउडर जैसा पदार्थ बरामद किया, जांच के बाद इसके मादक पदार्थ ‘मेफेड्रोन’ होने की पुष्टि हुई।

अधिकारी ने बताया कि यह प्रतिबंधित पदार्थ हैदराबाद से मुंबई लाया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद डीआरआई ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया एवं उनके कब्जे से 1.93 करोड़ रुपये नकद जब्त किए।

अधिकारी ने बताया कि सभी पांचों आरोपियों को स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\