Three Boys Feared Drowned In Marve Creek: मुंबई में मार्वे तट पर समुद्र में बहे तीनों लड़कों के शव बरामद
हिन्दी. मुंबई में मार्वे तट पर समुद्र में बहे तीनों लड़कों के शव सोमवार को मिल गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी
मुंबई, 17 जुलाई: मुंबई में मार्वे तट पर समुद्र में बहे तीनों लड़कों के शव सोमवार को मिल गए एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी अधिकारी ने बताया कि मलाड उपनगर में मार्वे तट पर पहुंचे मालवानी के परेरा वाड़ी निवासी पांच लड़के रविवार को सुबह समुद्र में बह गए थे इन लड़कों की उम्र 12 से 16 साल की उम्र के बीच थी उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले, तट पर मौजूद लोगों ने दो लड़कों को बचा लिया, लेकिन तीन अन्य लापता हो गए थे. यह भी पढ़े: Mumbai Murder Case: कांदिवली में 32 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध हत्या का मामला, केस दर्ज
अधिकारी के मुताबिक, लापता लड़कों का पता लगाने के लिए दमकल विभाग, पुलिस, तटरक्षक बल और नौसेना के गोताखोरों ने तलाश अभियान चलाया हेलीकॉप्टर की भी मदद ली गई तलाश अभियान शाम को बंद कर दिया गया अधिकारी के अनुसार, लापता तीनों लड़कों के शव सोमवार को सुबह मिले जिन्हें शताब्दी अस्पताल भेजा गया इनमें से दो की उम्र 14 वर्ष और एक की 12 वर्ष बताई जा रही है पुलिस का कहना है कि औपचारिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)