Senior Women's T20 Trophy 2024-25: मुंबई ने हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत मंगलवार को यहां वानखेडे स्टेडियम में बंगाल को 10 विकेट से रौंदकर सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी जीत ली. मुंबई ने इस एक तरफा मुकाबले में बंगाल को 20 ओवर में महज 85 रन पर समेट दिया और फिर यह लक्ष्य 12.3 ओवर में बिना विकेट गंवाये 86 रन बनाकर हासिल कर लिया. बंगाल के लिए धरा गुज्जर ने 38 गेंद में 26 रन बनाये. यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने मुनाफ पटेल को नियुक्त किया गेंदबाजी कोच
मुंबई की जाग्रावी पवार ने 13 रन देकर तीन और सौम्या सिंह ने 11 रन देकर दो विकेट झटके.
सयाली सतघरे और फातिमा जाफर को एक एक विकेट मिला. बंगाल के गेंदबाज मुंबई के बल्लेबाजों को चुनौती नहीं दे पाये जिससे हुमैरा काजी ने 36 गेंद में नाबाद 41 रन की पारी के दौरान पांच चौके और एक छक्का जमाया.
मुंबई ने बंगाल को हराया
𝐂.𝐇.𝐀.𝐌.𝐏.𝐈.𝐎.𝐍.𝐒! 🏆
Say hello 👋 again to the winners of the Senior Women's T20 Trophy 👉 Mumbai 🙌🙌@IDFCFIRSTBank | #MUMvBEN | #SWT20Trophy | @MumbaiCricAssoc pic.twitter.com/vU423srk16
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 12, 2024
व्रुशाली भगत ने 39 गेंद में छह चौके से नाबाद 45 रन बनाये. मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अजिंक्य नायक ने घोषणा की थी कि संस्था बीसीसीआई (भारतीय नियंत्रण बोर्ड) की तरह ही विजयी टीम को 40 लाख का पुरस्कार देगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)