देश की खबरें | मुगल गार्डन शनिवार से आम लोगों के लिए खुलेगा, पहले करानी होगी ऑनलाइन बुकिंग
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुगल गार्डन शनिवार से आम लोगों के लिए खुलेगा और पहले ही ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले आगंतुकों को ही मुगल गार्डन में प्रवेश दिया जाएगा। यह जानकारी राष्ट्रपति भवन ने बृहस्पतिवार को एक बयान जारी कर दी।
नयी दिल्ली, 11 फरवरी मुगल गार्डन शनिवार से आम लोगों के लिए खुलेगा और पहले ही ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले आगंतुकों को ही मुगल गार्डन में प्रवेश दिया जाएगा। यह जानकारी राष्ट्रपति भवन ने बृहस्पतिवार को एक बयान जारी कर दी।
बयान के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन के वार्षिक ‘उद्यानोत्सव’ का शुभारंभ करेंगे।
राष्ट्रपति भवन ने बताया, ‘‘मुगल गार्डन आम जनता के लिए 13 फरवरी 2021 से लेकर 21 मार्च 2021 (रखरखाव के लिए सोमवार को छोड़कर) तक सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा।’’
बयान में कहा गया है कि पूर्व बुकिंग कराने वालों के लिए सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे को एक-एक घंटे के ‘स्लॉट’ (खंड) में बांटा गया है एवं अंतिम प्रवेश शाम चार बजे मिलेगा।
राष्ट्रपति भवन ने बताया, ‘‘प्रत्येक स्लॉट में अधिकतम 100 लोगों को प्रवेश दिया जाएगा और आगंतुकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल जैसे सामाजिक दूरी एवं मास्क पहनने आदि का अनुपालन करना होगा। प्रवेश द्वारा पर आगंतुकों के शरीर के तापमान की जांच होगी। कोविड-19 की बीमारी के लिहाज से संवेदनशील लोगों को दूर रहने की सलाह दी जाती है।’’
मुगल गार्डन में जाने के लिए लोगों को राष्ट्रपति संपदा के प्रवेश द्वार संख्या 35 से प्रवेश मिलेगा जो नॉर्थ एवेन्यू के करीब है।
बयान के मुताबिक आगंतुक मुगल गार्डन के अलावा राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रपति भवन संग्रहालय के साथ-साथ ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह भी देख सकते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)