देश की खबरें | नोटबंदी, जीएसटी और लॉकडाउन के कारण तमिलनाडु में एमएसएमई क्षेत्र तबाह हुआ: कांग्रेस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि नोटबंदी, जीएसटी और अनियोजित ​​​​लॉकडाउन के तिहरे झटके ने तमिलनाडु में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) के तंत्र को तबाह कर दिया है।

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि नोटबंदी, जीएसटी और अनियोजित ​​​​लॉकडाउन के तिहरे झटके ने तमिलनाडु में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) के तंत्र को तबाह कर दिया है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि भाजपा के केंद्र की सत्ता में आने से पहले तमिलनाडु में फलता-फूलता एमएसएमई क्षेत्र था जिसमें 10 लाख से अधिक इकाइयां थीं, लेकिन अब स्थिति वैसी नहीं रही।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘नोटबंदी, जीएसटी और अनियोजित कोविड​​​​ लॉकडाउन के तिहरे प्रहार ने एमएसएमई के पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट कर दिया। राहुल गांधी ने 12 अप्रैल को कोयंबटूर में ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली में इस बात को फिर से दोहराया था।’’

रमेश ने आरोप लगाया कि यह स्थिति एक व्यक्ति द्वारा पैदा की गई है और आज हालत यह है कि लगभग सभी आर्थिक गतिविधियों ठप हो गई हैं और व्यवसाय श्रमिकों को भुगतान करने में असमर्थ हो गए एवं खपत रुक गई है।

रमेश ने कहा, ‘‘अत्यधिक जटिल कर व्यवस्था (जीएसटी) जल्दबाजी में लाई गई थी, जिसमें एमएसएमई पर भारी भरकम फाइलिंग आवश्यकताओं की कोई चिंता नहीं थी।’’

उनका दावा है कि जीएसटी से भी एमएसएमई क्षेत्र को बहुत नुकसान पहुंचा है।

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि बड़े कॉरपोरेट समूहों के 16 लाख करोड़ रुपये से अधिक के ऋण माफ किए गए हैं, जबकि एमएसएमई को ऐसी कोई राहत नहीं मिली है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\