देश की खबरें | मप्र : बेकाबू ट्रक ने कंटेनर को टक्कर मारी, छह कारें भी चपेट में आईं, सात लोग घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश में खरगोन जिले के घाट क्षेत्र में ब्रेक फेल होने से बेकाबू ट्रक ने बृहस्पतिवार को एक कंटेनर को जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद छह कारें भी इस हादसे की चपेट में आ गईं और सात लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इंदौर, 15 अगस्त मध्यप्रदेश में खरगोन जिले के घाट क्षेत्र में ब्रेक फेल होने से बेकाबू ट्रक ने बृहस्पतिवार को एक कंटेनर को जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद छह कारें भी इस हादसे की चपेट में आ गईं और सात लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

महेश्वर थाने के प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर गणेश घाट के ढलान पर गेहूं से लदे ट्रक के ब्रेक फेल हो गए जिसके बाद उसने आगे चल रहे कंटेनर को जोरदार टक्कर मारी।

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंटेनर के आगे चल रहीं छह कारें भी इस हादसे की चपेट में आ गईं।

तिवारी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक और कंटेनर में आग लग गई जिस पर अग्निशमन दल की मदद से काबू पाया गया।

उन्होंने बताया कि हादसे में सात लोग घायल हो गए जिन्हें इंदौर के एक अस्पताल ले जाया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि गणेश घाट के जिस स्थान पर सड़क हादसा हुआ, वह आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के ‘‘ब्लैक स्पॉट’’ के रूप से पहले से चिन्हित है।

उन्होंने बताया कि तेज ढलान पर मालवाहक वाहनों के बेकाबू होने से इस जगह कई भीषण सड़क हादसे हो चुके हैं जिनमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\