देश की खबरें | मप्र: अवसाद से जूझ रहे बेटे ने की 75 वर्षीय मां की हत्या
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. इंदौर में कथित तौर पर अवसाद से जूझ रहे एक व्यक्ति ने बुधवार को अपनी 75 वर्षीय मां की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इंदौर (मप्र), तीन अप्रैल इंदौर में कथित तौर पर अवसाद से जूझ रहे एक व्यक्ति ने बुधवार को अपनी 75 वर्षीय मां की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने बताया कि केलोद हाला क्षेत्र में गोपाल शर्मा (53) ने अपनी मां रतन बाई (75) के गले पर अचानक हंसिये से वार किया और ज्यादा खून बह जाने से बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
सिंह ने बताया कि आर्थिक तौर पर संपन्न परिवार से ताल्लुक रखने वाला शर्मा पिछले कुछ समय से कथित तौर पर अवसाद से जूझ रहा था और उसका बर्ताव सामान्य नहीं था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्याकांड में इस्तेमाल हंसिया भी बरामद कर लिया है।
सिंह ने कहा,"हत्याकांड की स्पष्ट वजह पता लगाने के लिए हम मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं।"
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी के दो बेटे हैं और उसकी पत्नी लंबे समय से उसे छोड़कर मायके में रह रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)