देश की खबरें | मप्र : रेल की पटरी से शवों को हटाते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से पुलिसकर्मी का हाथ कटा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश के दमोह जिले में रेल की पटरी से दो शवों को हटाते समय एक ट्रेन की चपेट में आने से एक पुलिस उपनिरीक्षक का हाथ कट गया और पुलिस वाहन का एक चालक भी घायल हो गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दमोह (मप्र), 11 नवंबर मध्यप्रदेश के दमोह जिले में रेल की पटरी से दो शवों को हटाते समय एक ट्रेन की चपेट में आने से एक पुलिस उपनिरीक्षक का हाथ कट गया और पुलिस वाहन का एक चालक भी घायल हो गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह हादसा रविवार शाम को दमोह जिले में करहिया भादौली रेलवे स्टेशन के समीप हुआ।

पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि बांदकपुर पुलिस चौकी के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र मिश्रा एक ट्रेन से गिरकर दो लोगों की मौत होने की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर गए थे।

उन्होंने बताया कि जब मिश्रा शवों को हटा रहे थे तो अचानक एक ट्रेन आयी और वह उसकी चपेट में आ गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से मिश्रा का दाहिना हाथ कट गया।

उन्होंने बताया कि घटना में पुलिस वाहन का चालक यावर खान भी घायल हो गया। मिश्रा और खान को बेहतर इलाज के लिए पड़ोसी जबलपुर के एक अस्पताल में ले जाया गया है।

उन्होंने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें हवाई एम्बुलेंस से किसी दूसरे शहर के अस्पताल ले जाया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\