MP Shocker: धार जिले में कुएं से मिले तीन बहनों के शव, मां लापता
मध्य प्रदेश के धार जिले में दो से छह साल की उम्र की तीन बहनों के शव एक कुएं में मिले हैं जबकि उनकी मां लापता है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
धार (मप्र), 26 अप्रैल: मध्य प्रदेश के धार जिले में दो से छह साल की उम्र की तीन बहनों के शव एक कुएं में मिले हैं जबकि उनकी मां लापता है.Death पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. तीनों लड़कियां जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर श्यामपुरा गांव में एक कुएं में मृत पाई गईं. यह भी पढ़ें: Hyderabad Shocker: तेलंगाना के खम्मम जिले में ऑटोरिक्शॉ-कार की टक्कर में दो की मौत
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) राम सिंह मेड़ा ने कहा कि जब शिकायतकर्ता जीवन बामनिया मंगलवार को दोपहर में अपने घर पहुंचा तो वहां उसकी पत्नी और तीनों बेटियां नहीं थीं.
मेड़ा के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने जीवन को बताया कि उन्होंने उसकी पत्नी और उसकी तीनों
बेटियों को गांव के बाहर आम तोड़ते देखा था. आसपास खोज के दौरान जीवन की चार वर्षीय बेटी का शव एक कुएं में मिला इसके बाद उसकी दो और छह साल की दो बेटियों के शव भी उसी कुंए में मिले. अधिकारी ने बताया कि जीवन की पत्नी की तलाश की जा रही है.
सं दिमो
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)