देश की खबरें | मप्र : केटीआर में घायल हालत में मिले 15 वर्षीय बाघ ने दम तोड़ा

बालाघाट, पांच जून मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में कान्हा टाइगर रिजर्व (केटीआर) के पास घायल अवस्था में मिले 15 वर्षीय एक बाघ ने दम तोड़ दिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

रविवार को दोपहर में कुछ स्थानीय लोगों ने केटीआर के सीमा क्षेत्र के कोहका गांव में एक तालाब में बाघ टी-30 को घायल पड़ा देखा और वन अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

केटीआर के क्षेत्र निदेशक एस.के. सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि जांच में टीम ने पाया कि बाघ वृद्ध और कमजोर है। उन्होंने कहा कि बाघ को बचाने के प्रयास किए जा रहे थे लेकिन रविवार शाम उसकी मौत हो गई।

अधिकारी ने कहा कि ऐसा संदेह है कि बाघ किसी अन्य बाघ या जानवर के साथ लड़ाई के दौरान लगी चोटों से उबर नहीं सका।

उन्होंने कहा कि मृत बाघ का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाएगा जिससे उसकी चोटों के बारे में भी पता चलेगा।

मध्य प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा और पन्ना सहित कई टाइगर रिजर्व हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)