नयी दिल्ली, 24 जुलाई सीमा शुल्क अधिकारियों ने यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर 2.8 करोड़ रुपये की हेरोइन की तस्करी करने की कोशिश करने के आरोप में मोजाम्बिक के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार यह जानकारी सामने आई है।
उसमें कहा गया है कि आरोपी को 16 जुलाई को जोहानिसबर्ग से दोहा के रास्ते यहां पहुंचने के बाद रोका गया था।
सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है, "व्यक्तिगत और सामान की विस्तृत तलाशी और पूछताछ पर, यात्री ने हेरोइन रखने की बात स्वीकार की।"
बयान में कहा गया है कि हेरोइन को अंतर्ग्रहण के जरिए शरीर के अंदर छिपाकर रखा गया था और उसे यात्री के पास से बरामद कर लिया गया।
बरामद हेरोइन का वजन 400 ग्राम है और इसकी कीमत 2.8 करोड़ रुपये आंकी गई है।
बयान में कहा गया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हेरोइन को जब्त कर लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)