खेल की खबरें | मोटेरा का विकेट चारों विकेटों में से सबसे सपाट, गेंद पहले दिन टर्न नहीं होगी: स्मिथ
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने बुधवार को कहा कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम का विकेट पहले तीन टेस्ट मैच के लिए तैयार की गई पिचों की तुलना में सबसे सपाट नजर आता है और यहां गेंद शुरू से ही टर्न नहीं लेगी।
अहमदाबाद, आठ मार्च आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने बुधवार को कहा कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम का विकेट पहले तीन टेस्ट मैच के लिए तैयार की गई पिचों की तुलना में सबसे सपाट नजर आता है और यहां गेंद शुरू से ही टर्न नहीं लेगी।
ऑस्ट्रेलिया अभी चार मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पीछे चल रहा है और वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले यहां श्रृंखला बराबर कराकर भारत पर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगा।
स्मिथ ने चौथे और अंतिम टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा,‘‘ अभी तक हमने जो चार विकेट देखे हैं उनमें यह संभवत: पहले दिन के लिए सबसे सपाट विकेट लगता है।’’
स्मिथ को हालांकि उम्मीद है कि तेज गर्मी यह सुनिश्चित करेगी कि मैच आगे बढ़ने के साथ पिच में दरार पड़ेंगी, जिससे टर्न मिलेगा।
उन्होंने कहा,‘‘ अभी यहां का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस है। यहां काफी गर्मी है। ऐसा लगता है की मैच आगे बढ़ने के साथ पिच सूखती जाएगी। एक मैदान कर्मी ने कहा कि वह आज फिर से इस पर पानी डाल सकते हैं।’’
स्मिथ ने कहा,‘‘ हमें अभी इंतजार करना होगा लेकिन मैच से एक दिन पहले पिच जैसी नजर आती है वह निश्चित तौर पर वैसी नहीं है जैसा हमने अभी तक पहले दिन की पिच देखी है।’’
स्मिथ ने कहा कि नागपुर में 400 रन का स्कोर खड़ा करना बेहद मुश्किल था लेकिन मोटेरा में ऐसा करना आसान हो सकता है।
उन्होंने कहा,‘‘ हमें जैसी परिस्थितियां मिलेंगी हमें उनके अनुसार खेलना होगा। निश्चित तौर पर इस श्रृंखला में अभी तक बड़े स्कोर नहीं बने हैं। भारत ने पहले टेस्ट मैच में 400 रन का स्कोर खड़ा किया था और रोहित ने शतक लगाया था। तब 400 का स्कोर बहुत बड़ा साबित हो गया था।’’
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा,‘‘ यह विकेट थोड़ा भिन्न हो सकता है। यहां संभवत: पहली गेंद या पहले दिन से ही स्पिनरों को मदद नहीं मिलेगी लेकिन खेल आगे बढ़ने के साथ यह स्पिन लेगी। इसलिए, हां इस विकेट पर बड़ा स्कोर बनाने का मौका मिल सकता है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)