विदेश की खबरें | यूक्रेन के खारकीव में रिहायशी इलाकों पर रूस के हमले में 20 से अधिक लोग घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. रूस की ओर से इस सप्ताह रात के समय किया गया यह लगातार दूसरा हमला है। खारकीव के स्थानीय गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने बताया कि रूस ने शनिवार रात यूक्रेन के उत्तर-पूर्व में शेवचेनकिव्स्की जिले में बमबारी की।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

रूस की ओर से इस सप्ताह रात के समय किया गया यह लगातार दूसरा हमला है। खारकीव के स्थानीय गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने बताया कि रूस ने शनिवार रात यूक्रेन के उत्तर-पूर्व में शेवचेनकिव्स्की जिले में बमबारी की।

उन्होंने बताया कि इस हमले में 16 और नौ मंजिला दो आवासीय इमारतें जमींदोज हो गईं तथा सात अन्य इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।

सिनीहुबोव और खारकीव के मेयर इगोर तेरेखोव के अनुसार, इस हमले में 21 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक आठ वर्षीय बच्चा, 17 वर्षीय दो किशोर और कई वृद्ध शामिल हैं।

तेरेखोव ने बताया कि यह हमला शुक्रवार देर रात हुए एक अन्य हमले के बाद हुआ है जिसमें 10 और 12 साल के बच्चों सहित 15 लोग घायल हो गए थे। रूसी हवाई हमलों में खारकीव के तीन इलाकों को निशाना बनाया गया था।

यूक्रेन के अधिकारियों के अनुसार, दोनों हमलों में केएबी-प्रकार के हवाई ग्लाइड बमों का इस्तेमाल किया गया, जो एक सोवियत हथियार है। कई महीनों तक पूर्वी यूक्रेन में इन हथियारों का इस्तेमाल किया गया था।

यूक्रेन की वायु सेना ने एक ऑनलाइन बयान में कहा कि रूस ने रविवार रात को यूक्रेन पर 80 ड्रोन और दो मिसाइलें दागीं। बयान में कहा गया कि यूक्रेनी वायु रक्षा ने 71 ड्रोन को मार गिराया तथा इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के जवाबी उपायों के कारण छह अन्य ड्रोन मौके पर ही नष्ट कर दिये गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\