देश की खबरें | गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1200 से अधिक नए मामले, लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,276 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2,82,449 हो गए।
अहमदाबाद, 18 मार्च गुजरात में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,276 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2,82,449 हो गए।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई।
राज्य में केवल दो सप्ताह के भीतर संक्रमण के प्रतिदिन सामने आने वाले मामले 480 से बढ़कर 1200 से अधिक हो गए हैं।
इस बीच, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रही है।
उन्होंने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘घबराने की जरूरत नहीं है। पहले भी हम ऐसी परिस्थिति का सामना कर चुके हैं। हम अभी लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रहे हैं।’’
कोविड-19 से अहमदाबाद में दो और सूरत में एक और मरीज की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में महामारी से संबंधित मृतकों की संख्या 4,433 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि अब तक 2,72,332 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 5,684 मरीज उपचाराधीन हैं।
अब तक राज्य में 24.13 लाख मरीजों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है और 5.67 लाख मरीजों को दूसरी खुराक दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)