देश की खबरें | मूनी और वोलवार्ट का अर्धशतक, गुजरात जाइंट्स के पांच विकेट पर 199 रन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सलामी बल्लेबाजों कप्तान बेथ मूनी और लॉरा वोलवार्ट के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से गुजरात जाइंट्स ने महिला प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में बुधवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पांच विकेट पर 199 रन बनाए।
नयी दिल्ली, छह मार्च सलामी बल्लेबाजों कप्तान बेथ मूनी और लॉरा वोलवार्ट के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से गुजरात जाइंट्स ने महिला प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में बुधवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पांच विकेट पर 199 रन बनाए।
मूनी ने 51 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 85 रन की पारी खेलने के अलावा लॉरा (45 गेंद में 76 रन, 13 चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी भी की।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की गेंदबाजों को विकेटों के लिए जूझना पड़ा। सोफी मोलिन्यु (32रन पर एक विकेट) और जॉर्जिया वेयरहैम (36 रन पर एक विकेट) के अलावा उसकी किसी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला। गुजरात की तीन बल्लेबाज रन आउट हुईं।
मूनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और लॉरा वोलवार्ट के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 59 रन बनाए।
वोलवार्ट ने सोफी डिवाइन के पारी के पहले ओवर में दो चौकों के साथ शुरुआत की और फिर सोफी मोलिन्यु के ओवर में भी दो चौके मारे। मूनी ने भी रेणुका सिंह पर दो चौके जड़े।
मूनी ने एकता बिष्ट का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया।
लॉरा ने 10वें ओवर में एलिस पैरी पर लगातार तीन चौकों के साथ सिर्फ 32 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और इसी ओवर में टीम के रनों का शतक भी पूरा किया। यह टीम की महिला प्रीमियर लीग में पहली शतकीय साझेदारी है।
लॉरा ने बिष्ट पर भी दो चौके मारे लेकिन इसके बाद तेज रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गईं। मूनी ने मोलिन्यु की गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट पर खेला और रन के लिए दौड़ पड़ीं। लॉरा के हालांकि बल्लेबाजी छोर पर पहुंचने से पहले बिष्ट के थ्रो पर विकेटकीपर रिचा घोष ने उन्हें रन आउट कर दिया।
मूनी ने भी इस बीच मोलिन्यु की गेंद पर तीन रन के साथ 32 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
मूनी ने सोफी डिवाइन पर पारी का पहला छक्का जड़ा और फिर उनकी और बिष्ट की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए।
फोएबे लिचफील्ड भी 19वें ओवर में 17 गेंद में 18 रन बनाने के बाद रन आउट हुई। जॉर्जिया वेयरहैम ने अगली गेंद पर एश्लेग गार्डनर (00) को पवेलियन भेजा।
मोलिन्यु ने अगले ओवर में डाइलन हेमलता (01) को विकेटकीपर रिचा के हाथों कैच कराया जबकि वेदा कृष्णमूर्ति (01) भी इसी ओवर में रन आउट हुईं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)