देश की खबरें | केरल में मानसूनी बारिश ने पकड़ा जोर, सात जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल में बृहस्पतिवार को मानसूनी बारिश ने जोर पकड़ लिया और एर्नाकुलम, इडुक्की तथा त्रिशूर जिलों के कुछ हिस्से जलमग्न हो गए।
तिरुवनंतपुरम, 26 जून केरल में बृहस्पतिवार को मानसूनी बारिश ने जोर पकड़ लिया और एर्नाकुलम, इडुक्की तथा त्रिशूर जिलों के कुछ हिस्से जलमग्न हो गए।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सुबह सात जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
आईएमडी ने कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम और त्रिशूर जिलों में सुबह तीन घंटे के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया।
‘ऑरेंज अलर्ट’ का मतलब 11 सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर तक की बहुत भारी बारिश होने का अनुमान होता है।
इस बीच, वायनाड जिले के मुंडक्कई-चूरलमाला क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण चूरलमाला नदी उफान पर पहुंच गई।
पिछले साल जुलाई में, इस क्षेत्र में हुए भूस्खलन में 200 लोगों की मौत हुई थी जबकि अनगनित घर तबाह हो गए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)