देश की खबरें | मानसून ने केरल में दी दस्तक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दक्षिण पश्चिम मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है। इसी के साथ बरसात का चार महीने लंबा मौसम शुरू हो गया।

जियो

नयी दिल्ली, एक जून दक्षिण पश्चिम मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है। इसी के साथ बरसात का चार महीने लंबा मौसम शुरू हो गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि उत्तर भारत में "सामान्य से ज्यादा" बारिश हो सकती है जबकि मध्य भारत और दक्षिणी प्रायद्वीप में "सामान्य" बरसात का अनुमान है।

यह भी पढ़े | भारत और चीन सीमा मुद्दे को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रूप से किया जाना चाहिए हल: ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त: 1 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बहरहाल, पूर्वी और पूर्वोत्तरी भारत में देश के अन्य हिस्सों की तुलना में कम बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, '' दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल में दस्तक दे दी।''

यह भी पढ़े | प्रयागराज: कोटवा बनी CHS में सुविधाओं की कमी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जताई चिंता, योगी सरकार पर साधा निशाना.

जून से सितंबर तक चलने वाले इस मानसून की वजह से देश में 75 फीसदी बारिश होती है।

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने 30 मई को मानसून आने की घोषणा की थी लेकिन आईएमडी ने इससे इनकार करते हुए कहा था कि इस तरह की घोषणा के लिए अभी स्थितियां बनी नहीं हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\