देश की खबरें | मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति से बात की, विकास परियोजनाओं की समीक्षा की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने बुधवार को द्वीपसमूह राष्ट्र में भारत समर्थित विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। दोनों नेताओं ने साथ ही कोविड-19 महामारी की बाधाओं के बावजूद कार्यान्वयन की तीव्र गति पर संतोष व्यक्त किया।

नयी दिल्ली, 14 जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने बुधवार को द्वीपसमूह राष्ट्र में भारत समर्थित विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। दोनों नेताओं ने साथ ही कोविड-19 महामारी की बाधाओं के बावजूद कार्यान्वयन की तीव्र गति पर संतोष व्यक्त किया।

मोदी ने सोलिह के साथ फोन पर बात की और उन्हें महामारी के खिलाफ लड़ाई में मालदीव का समर्थन करने के लिये भारत की प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति सोलिह ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत के सहयोग और समर्थन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को अपनी ओर से धन्यवाद दिया। इसमें कहा गया है कि दोनों नेताओं ने मालदीव में भारत समर्थित विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और महामारी की बाधाओं के बावजूद कार्यान्वयन की तीव्र गति पर संतोष जताया।

बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मालदीव भारत की ‘पड़ोस प्रथम’ नीति और क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास (सागर) पहल का एक अहम हिस्सा है।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह के साथ बात की। उन्हें कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में मालदीव का समर्थन करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने द्विपक्षीय विकास परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष के रूप में विदेश मंत्री (अब्दुल्ला) शाहिद के चयन के लिए बधाई दी।’’

पीएमओ ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत ने उन्हें द्विपक्षीय संबंधों की समग्र स्थिति का जायजा लेने और दोनों देशों के बीच वास्तविक सहयोग को और गति तथा मार्गदर्शन प्रदान करने का अवसर उपलब्ध कराया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\