देश की खबरें | मोदी का महाराष्ट्र चुनाव से पहले ही विदेश जाना दिखाता है कि उन्होंने हार मान ली है : रेड्डी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए.रेवंत रेड्डी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का प्रचार समाप्त होने से पहले विदेश यात्रा पर जाना दिखाता है कि उन्होंने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हार मान ली है।

पुणे, 18 नवंबर तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए.रेवंत रेड्डी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का प्रचार समाप्त होने से पहले विदेश यात्रा पर जाना दिखाता है कि उन्होंने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हार मान ली है।

रेड्डी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा को चुनौती दी कि वह अपने इस दावे को साबित करे कि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने अपनी चुनावी गारंटी पूरी नहीं की है।

उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार इस तथ्य की पुष्टि करने के लिए कोई मंत्री या समिति भेजना चाहती है तो वह अपने राज्य से विमान भेजने को तैयार हैं।

रेड्डी ने दावा किया, ‘‘आज महाराष्ट्र चुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दिन है और आखिरी दिन से ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी देश छोड़कर विदेश चले गए। इससे पता चलता है कि भाजपा और मोदीजी ने हार मान ली है और पार्टी चुनावी मुकाबले से बाहर हो गई है।’’

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि उन्होंने अखबारों में भाजपा के विज्ञापन देखे, जिनसे पता चलता है कि वे चुनाव जीतने के लिए देश को भी तोड़ सकते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा से सवाल किया कि पिछले 11 वर्षों में सत्ता में रहने के दौरान उन्होंने क्या किया?

उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने और सालाना दो करोड़ नौकरियां पैदा करने का वादा किया था और दावा किया था कि 2020 तक देश के हर गरीब व्यक्ति को घर मिलेगा।

रेड्डी ने कहा, ‘‘किसानों की आय दोगुनी करने की बात तो भूल ही जाइए। वे तीन काले कृषि कानून लेकर आए, जिससे किसानों को दिल्ली के आसपास आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ा और 700 से अधिक किसान ‘शहीद’ हो गए। प्रधानमंत्री मोदी को अधिनियम वापस लेने पड़े और किसानों से माफी मांगनी पड़ी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\